Home Bihar बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता ललन बाबू मेमोरियल क्रिकेट का खिताब

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता ललन बाबू मेमोरियल क्रिकेट का खिताब

by Khelbihar.com

पटना। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने अंशुल क्रिकेट एकेडमी को दो विकेट से हराया।

राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में सोमवार को संपन्न इस टूर्नामेंट में टॉस अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने 24.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन बनाये।। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 21.3 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

मैच उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, क्रीड़ा भारती मनोज कुमार, पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा, बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली खान और शशि शेखर ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत ललन बाबू फाउंडेशन के अध्यक्ष राज शेखर ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया। मंच संचालन मृत्युंजय झा ने किया।इस मौके पर विजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया गया।

इस टूर्नामेंट मैन ऑफ द फाइनल मैच बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के राज किशोर रहे। इसके अलावा बेस्ट फील्डर कन्हैया कुमार (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट), बेस्ट कीपर अनमोल कुमार (गर्दनीबाग इलेवन), बेस्ट बॉलर हिमांशु कुमार (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी), बेस्ट बैटर अनिवाश कुमार (द अर्थ पब्लिक स्कूल), मैन ऑफ टूर्नामेंट मंजीत कुमार (जगुआर क्रिकेट एकेडमी) रहे।

इस मौके पर उदीयमान खिलाड़ी के रूप में सत्यजीत प्रकाश (द अर्थ पब्लिक स्कूल), उत्कर्ष राज (लालमति देवी हाईस्कूल), शौर्य प्रताप सिंह (एसके पुरी पार्क एकेडमी), शिवम कुमार (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट), रौशन कुमार (द अर्थ पब्लिक स्कूल, पुनपुन), विनय कुमार (सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन), अगस्तय (गोल क्रिकेट एकेडमी) पुरस्कृत किये गए।

साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर एक छात्र विवेक कुमार को ललन बाबू फाउंडेशन की ओर से पठन-पाठन की सामग्री दी गई।मैच के ऑफिसियल आशीष सिन्हा, आशुतोष सिन्हा, यतेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद, प्रियांशु कुमार, राजा कुमार, सुनील सिंह, ग्राउंड स्टॉफ पिच क्यूरेटर मंटू कुमार, सुदर्शन सिंह, शुभम कुमार, सौरभ कुमार, विवेक कुमार को सम्मानित किया। इन सबों को सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर

अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 24.5 ओवर में 123 रन, अरुण 26 रन, देवांश 18 रन, साहिल 17 रन, सूरज 3/13, राज किशोर 2/32, हिमांशु 1/30, अनिकेत 1/19, आयुष 1/24, रन आउट-2
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 21.3 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन, विक्की विशाल 34 रन, राज किशोर 26 रन, हिमांशु 21 रन, आयुष 17 रन, अतिरिक्त 14 रन, गौतम 3/20,अरुण 1/10, अंकित 1/28,प्रिंस 1/18, रन आउट-2

Related Articles

error: Content is protected !!