Home Bihar राजेश्वर राय मेमोरियल इंटर स्कूल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्धघाटन,टर्मिनेटर और एलआरकेएस विजयी।

राजेश्वर राय मेमोरियल इंटर स्कूल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्धघाटन,टर्मिनेटर और एलआरकेएस विजयी।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 26 नवम्बर: राजधानी में लोक डाउन के कारण क्रिकेट गतिविधिया थम सी गई थी लेकिन राजधानी में गुरुवार से स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल इंटर स्कूल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ शुरू हो गई गयी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

गुरुवार से शुरू हुई इस टूर्नामेंट में खेले गये मुकाबले में टर्मिनेटर एकेडमी और एलआरकेएस क्रिकेट एकेडमी ने जीत के साथ अपनी शुरुआत कर दी है। अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा के ग्राउंड पर शुरू हुए राजेश्वर राय इंटर स्कूल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में टर्मिनेटर ने हैप्पी हाई स्कूल को आठ विकेट से हराया।

विजेता टीम के गेंदबाज अरुणेश को उसके शानदार गेंदबाजी( 9 रन देकर 3 विकेट चटकाने के लिए) मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। दूसरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने के बावजूद पुतुल फाउंडेशन को हार का मुंह देखना पड़ा।

पुतुल फाउंडेशन ने निर्धारित समय में 21 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन बनाएं जिसमे हर्ष आनंद ने सर्वाधिक 54 रन बनाये। जवाब में उतरी एलआरकेएस क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 20.3 ओवर में पांच विकेट पर 185 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। विजेता टीम के ओर से 41 रन पर चार विकेट लेने वाले अंकित को मैन आफ द मैच से पुरुष्कृत किया गया।

कोरोना काल के दौरान आयोजित इस टूर्नामेंट के दौरान कोविड-19 के सभी गाइडलाइन का पालन किया गया। इससे पूर्व उद्घाटन बिहार प्रदेश जदयू के सदस्य पुतुल फाउंडेशन के महासचिव मनीष वर्मा, समाज सेवी विद्यासागर व कुमार रौशन ने किया।अतिथियों का अभिनंदन मेजबान अध्यक्ष राहुल सिंह एमडी अंशुल होम्स प्रा.लि. ने किया।स्वागत एकेडमी के निदेशक संदेश कुमार ने किया।

मौके पर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी भी मौजूद थे। मैचों का संचालन राजेश रंजन व नीरज कुमार ने किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार से है:-

हैप्पी हाई स्कूल 61 (14.4 ओवर) आयुष सिंह 24, रंजन 11, अतिरिक्त सात, अरुणेश 3/9, सजल 2/11, धनंजय 2/13, कमल नयन 2/28, रनआउट एक।

टर्मिनेटर 62/2 (4.4 ओवर) दीपक 27, पवन 19, अतिरिक्त आठ, सुशील 2/22।

पुतुल फाउंडेशन 181/7 (21 ओवर) हर्ष आनंद 54, प्रिंस 34, सलमान 26, आदित्य 22, अतिरिक्त 12, अंकित 4/41, विवेक 1/32, रौशन 1/24, नीतिश 1/66।

एलआरके एस क्रिकेट एकेडमी 185/5 (20.3 ओवर) रित्विक 50, शुभम 44, चंदन 26, विवेक 22, अंकित 1/28, बिपिन 1/41, आदित्य 1/36, सचिन 1/27, सैफ 1/40।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!