Home बिहार क्रिकेट कृष्णा पटेल ने चयन पर उठ रहे सवाल पर बीसीए पदाधिकारियों से उठाने के लिए कहा यह क़दम,देखे

कृष्णा पटेल ने चयन पर उठ रहे सवाल पर बीसीए पदाधिकारियों से उठाने के लिए कहा यह क़दम,देखे

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व क्रिकेटर कृष्णा पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार स्टेट के लिये चयनित विभिन्न आयु वर्ग के चयन प्रक्रिया में निरंतर उठते सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीसीए के नव- निर्वाचित पदाधिकारियों से चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये गुहार लगाते हुए कुछ जरुरी और महत्वपूर्ण कदमों पर विचार कर कदम बढ़ाने का आग्रह किया!


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिसके फलस्वरूप बिहार क्रिकेट में नई क्रान्ति लाई जा सके तथा आज जो चयन प्रक्रिया को लेकर निरंतर कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहें हैं और एक माँ आज अपने बेटे की जान की भिख भी माँग रही है जिनका बेटा कुमार श्रेय है उसने अपना चयन अंडर -16 में नहीं होने पर माँ से आत्महत्या कर लेने जैसी शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ऐसा शब्द कोई और दुसरा खिलाड़ी को बोलने का मौका नहीं दिया जाय क्योंकि अगर एक खिलाड़ी भी अपने चयन प्रक्रिया से असन्तुष्ट होकर किसी प्रकार की अनहोनी घटना को अंजाम दे दे तो ये बिहार क्रिकेट के लिये कलंक साबित होगा और हमलोग भी अपने आपको कभी माफ भी नहीं कर पायेंगे !


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इसीलिए मैं बीसीए अध्यक्ष महोदय व सचिव महोदय सहित सभी पदाधिकारियों से आग्रह कर रहा हूँ कि की बीसीए के पुराने तर्ज पर काम करना बंद करें और कुछ खास अहम

कदम उठायें जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं ••••••

• 1) बीसीए एकैडीमिक कैलेन्डर जारी कर सभी जिला संघ को नियमित रूप से हर वर्ष जिला क्रिकेट लीग का आयोजन कराने के लिये सख्ती से लागू कराए !

2) जिला क्रिकेट लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सूची जिला क्रिकेट संघ बीसीए पदाधिकारियों के पास सपूत करें तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को हीं अपने जिला टीम के विभिन्न आयु वर्ग में शामिल करें !

3) बीसीए पदाधिकारी विभिन्न जिला क्रिकेट लीग और जिला स्तर के मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को स्टेट ट्रायल में शामिल करें और अच्छे प्रदर्शन करने वाले विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को ही बिहार स्टेट टीम में शामिल करें !

4) बीसीसीआई और लोढ़ा कमिटी की मानकों का उचित ख्याल रखते हुए conflict of interest से बचें ! 5 ) बीसीसीआई ने जारी किया था की चयनकर्ता होने के लिये रणजी ट्रॉफी खेलना जरूरी नहीं है बल्कि आपको क्रिकेट की अच्छी समझ के साथ – साथ आपका व्यक्तित्व बढ़िया होना चाहिये जिसको ध्यान में रखते हुए प्रतिष्ठित लोगों को चयनकर्ता बनायें!


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अगर बीसीए पदाधिकारीगण इन तमाम बातों के साथ – साथ अन्य जरूरी व आवश्यक बातों को गंभीरतापूर्वक चरणबद्ध तरीके से लागू करने में सफल होंगें तो शायद चयन प्रक्रिया को लेकर इस प्रकार का सवाल उठना कम हो सकता है और कोई भी खिलाड़ी को किसी प्रकार का संशय भी नहीं रहेगा साथ – ही साथ जो खबरें इस प्रकार की आ रही है उस पर अंकुश भी लग सकता है और लोगों में विश्वास भी बढ़ेगा !


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!