Home Bihar cricket association News, गया जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष ने बीसीए को सचिव और संयुक्त सचिव पद को लेकर लिखा पत्र

गया जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष ने बीसीए को सचिव और संयुक्त सचिव पद को लेकर लिखा पत्र

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Gaya:: गया जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष द्वारा बिहार क्रिकेट संघ को एक पत्र लिखा जिसमे उन्होंने कहा है कि गया जिला क्रिकेट संघ के सचिव और संयुक्त सचिव का कार्यकाल खत्म हो गया है तथा एक आम सभा बैठक भी बुलाया गया है इस विषय को लेकर


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उपाध्यक्ष रेणुका ने अपने पत्र में लिखा है :-निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं रेणुका पालित , उपाध्यक्ष , गया जिला क्रिकेट संघ । स्वर्गीय विष्णु कुमार सिंह अध्यक्ष ( गया जिला क्रिकेट संघ ) के मरणोपरांत । वर्तमान में अध्यक्ष के प्रभार में हूँ । श्रीमान से निवेदन पुर्वक कहना है कि 2016 – 2017 में मेरे साथ सचिव के पद पे संजय कुमार सिंह एवं सहायक सचिव मुकेश प्रसाद सिन्हा थे .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उसके पहले 2013 – 2014 , 2014 – 15 एवं 2015 – 16 में सालिगराम प्रसाद सिंह सचिव के कार्यकाल में दोनों संजय कुमार सिंह सह सचिव एवं मुकेश प्रसाद सिन्हा संयुक्त सचिव के पद पे कार्यरत थे । जिसका प्रमाण आप मिनट बुक एवं उस समय के बिहार क्रिकेट संघ के सचिव श्री अजय नारायण शर्मा से जानकारी ली जा सकती है । अतः ये दोनों मुकेश प्रसाद सिंह एवं संजय कुमार सिंह 2013 से अब तक लगातार गया जिला क्रिकेट संघ असोसिएशन से जुड़े हुए हैं , सचिव एवं सह सचिव के पद पे । और इन दोनों का लगातार 6 वर्षों से अधिक का कार्यकाल हो चुका है

अतः ये दोनो पे 6 वर्षों के उपरांत तीन वर्षों का कूलिंग पीरियड इन दोनों पे लागू होता है । इस प्रकार ये दोनों अयोग्य घोसित हो गये हैं । अतः श्रीमान को सूचित करना चाहती हूं कि इन नियमो को लागू करने के लिए वार्षिक आम बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है नवंबर 2019 महीने के मध्य तक


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!