Home Bihar district leagues कटिहार लीग:-चेतन गुरुंग के पंच(5विकेट) से एनएफ रेलवे कटिहार जीती।

कटिहार लीग:-चेतन गुरुंग के पंच(5विकेट) से एनएफ रेलवे कटिहार जीती।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Katihar:स्व .रंजन यादव जिला क्रिकेट लीग डिवीजन A के 23 वे मैच में आज का मुकाबला एनएफ रेलवे कटिहार बनाम इस्लामिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ग्रुप A के इस मत्वपूर्ण मैच में टॉस इस्लामिया के कप्तान चंदन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

निर्धारित 35 ओवर के मैच में 30 ओवर में पूरे विकेट खो कर मात्र 132 रन बना पाया जिसमे अभिज्ञान के 36 रन को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा स्कोर नही बना पाए सिर्फ रीत आर्यन और रौनक ही क्रमशः 24 और 23 रन बना पाए। रेलवे की ओर चेतन गुरुंग ने शानदार स्पिन बाउलिंग का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट प्राप्त किये उसके अलावा सभी संतोष, मिर्तुंजय, बिक्रम और सी एन झा ने 1-1 विकेट लिए।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही उसके 2 विकेट शून्य रन पर पवेलियन वापस लौट चुके थे जिसमें इस सत्र के शतक बनाने वाले नीलेश सिंह भी थे। पर आनन्द छेत्री और मृत्युंजय मंडल के बीच तीसरे विकेट के लिए हुए 78 रनों की साझेदारी ने रेलवे को मैच में वापस ला दिया बाकी बचे हुए काम कप्तान ने संतोष सिंह ने किया और नाबाद 17 रन बना कर टीम की सेमीफाइनल की उम्मीद जिंदा रखा.मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 5 विकेट लेने वाले चेतन गुरुंग को दिया गया।


के डी सी ए सचिव रितेश कुमार ने बताया कि कल और परसो विश्राम का दिन है। अगला मैच 3 जनवरी को अलायन्स क्रिकेट क्लब और सन्नी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा

Related Articles

error: Content is protected !!