Home बिहार क्रिकेट न्यूज़ बिहार क्रिकेट:-बीसीए के सचिव ने भोजपुर जिला संघ क्यो किया सस्पेंड देखे ख़बर

Khelbihar.Com।पटना।।

एक तरफ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लोकपाल ने भोजपुर क्रिकेट एसोसिएशन को कोईलवर की जगह आरा में ट्रायल कराने का आदेश दिया था वहीं दूसरी ओर अपने आदेश को निरस्त होते देख बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने भोजपुर जिला क्रिकेट संघ को ही सस्पेंड कर दिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231
BHOPUR DCA SUSPENSION LETTER AS PER COM MEETING copy

सचिव के हस्ताक्षर से जो पत्र लिखा है उसमें कहा कि भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने शोकॉज नोटिस का जवाब दिया उससे कमेटी ऑफ मैनेजमेंट खुश नहीं हुआ और यह निर्णय लिया है।

BCA lokpal

कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के निर्णय की जहां तक बात है खबर है कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया कमेटी द्वारा मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति इस बात की कहीं चर्चा भी नहीं की गई थी। इस प्रेस विज्ञप्ति में छोटी-छोटी चर्चाओं का जिक्र था पर इस बात की कहीं चर्चा तक नहीं थी।

Related Articles

error: Content is protected !!