बिहार राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ,देखे पहले दिन के विजेता।।

Khelbihar.com

पटना।। अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में आज से पटना के युवा आवास में बिहार राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया ।।तीन दिनों तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन  अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने निवर्तमान राज्य महिला शतरंज चैम्पियन मरियम फातिमा  के साथ बाजी खेलकर की।।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में  अजित कुमार सिंह ,  अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार , उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा , संयुक्त सचिव नंदकिशोर एवं  विपल सुभाषी ,दिलीप भगत , रविंद्र कुमार , आशीष राज एवं  वेद प्रकाश उपस्थित थें कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रिमझिम वर्मा ने किया ।।

स्विस पद्धति से पांच चक्रो में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन तकरीबन सभी वरीय खिलाडियों ने अपनी मुकाबला जीत लीया।।

आज के खेल का परिणाम इस प्रकार है:-

आज  खेले गए मुकाबले में वैशाली की नेहा सिंह ने पटना की अभिलाषा दीपू को,
पूर्णिया की गरिमा गौरव ने  पटना की अभिश्री दीपू को
पटना की मिन्की सिन्हा ने गया की कोमल मुस्कान को
मुजफ्फरपुर की मरियम फातिमा ने पटना की प्रिया रानी को
पटना की पम्मी रानी ने पटना की रिमझिम वर्मा को
पटना की अमीषा अरुणजय ने  पटना की संज्ञा पलक को
सहरसा की प्रीति कुमारी ने छपरा की सान्या को


पटना की मनीषा त्रिवेदी ने वैशाली की शिखा बिप्लव को
मुजफ्फरपुर  की अमीषा कुमारी ने छपरा की शिवानी को
पटना की  भाव्या वर्मा  ने पटना की ही सिद्धि कुमारी को
सहरसा की प्रेरणा कुमारी ने पटना की स्वर्णिका ठाकुर को
वैशाली  रश्मि प्रिय ने पटना की उन्नति दत्त को
भागलपुर की अंकिता कुमारी ने पटना की वागीशा आनंद को और पटना  अदीबा उल्लाह ने छपरा की वर्षा राज को पराजित किया जबकि पटना की कुमारी सृष्टि और समृद्धि कोलकर की बाजी ड्रा रही।।कल प्रतियोगिता का दूसरा चक्र सुबह नौ बजे से खेला जाएगा।।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ