12वां राष्ट्रीय सिनियर ग्रैपलिग चैम्पियनशिप के लिए सिवान के 6 खिलाड़ी हुए रवाना।

Khelbihar.com


सिवान।। सोमवार को सिवान रेलवे स्टेशन से शाम 3 बजे दिन में सिवान जिला ग्रैपलिंग संघ के 8 सदस्यों की टीम हरिद्वार के ऋषिकेश में आयोजित 12वां सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि दिनांक 29/05/2019 से लेकर 1/06/2019 तक चलेगा।। जिसमे 6 पुरुष और महिला खिलाड़ी शामिल हैं ।

खिलाड़ियों के साथ बिहार टीम के कोच मनीष कुमार तिवारी व अंतर्राष्ट्रीय रेफरी कोसिन अली भी शामिल हैं । महिला खिलाड़ी में प्रीति कुमारी सिंह, रेनू कुमारी, अंजली कुमारी, व पुरुष वर्ग में इंद्रजीत कुमार, पप्पू कुमार यादव शामिल हैं

ग्रैपलिंग टीम को रवाना करने हेतु सिवान जिला ग्रैपलिंग संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता,उपाध्यक्ष राजसत्या, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल व क्रीड़ा भारती-सीवान के अध्यक्ष रत्न कुमार सिंह, महामंत्री नवीन सिंह परमार, उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू, उपाध्यक्ष प्रो अवधेश कुमार शर्मा, लिटिल फेयरी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आजाद खान के देख रेख में व शुभकामनाएँ के साथ 8 सदस्यों की टीम व कोच रवाना हुए ।

इस मौके पर रेडियो स्नेही के डायरेक्टर:-मधुसूदन पडित जी एवं मधुसूदन प्रसाद व आर पी एफ थाना इंस्पेक्टर:- अजय कुमार सिंह के मौजूदगी मे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया गया।।

Related posts

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता