Home पटना क्रिकेट स्कूल प्रीमियर लीग में मंगल मय बॉम्बर्स और साई दबंग की टीम जीती।।

स्कूल प्रीमियर लीग में मंगल मय बॉम्बर्स और साई दबंग की टीम जीती।।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। राजधानी के मैनुअल हक़ स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित स्कूल प्रीमियर लीग में मंगलवार को दो मुकाबला हुआ जिसमे मंगल मय बॉम्बर्स और साई दबंग की टीम जीती।।

पहले मुकाबले में टॉस जीतकर आरआईटी चैंपियन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुई मंगल मई बॉम्बर्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाए जिसमे यश राज भारती की धमाकेदार अर्दश्तक 89 रन और ऋषिकेश 27 रन की पारी रही।गेंदबाजी करते हुए आदित्या प्रकाश को 2,आर्यन राज और हिमांशु को 1-1 विकेट मिला।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

189 रनों के जबाब में आर आईटी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन ही बना सके जिसमें प्रियांशु 38 ,रंजन 28 रन बनाए।गेंदबाजी मे सुभम को 2 विकेट और प्रखज्ञान को 1 विकेट मिला।मैन ऑफ द मैच यश राज भारती को मिला।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

दूसरे मैच में टॉस भगवंत चैलेंजर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया पहले बैटिंग करते हुई साई दबंग 18.4 ओवर में 118 रन बनाए जिसमे सुभम दुबे 18 और अनमोल 16 रन बनाए।गेंदबाजी में यश राज और यश प्रताप को 2-2 तथा आदित्या सोनी,पर्थ और सुयश को 1-1 विकेट मिला।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

119 रनों के लक्ष्य को भगवंत चैलेंजर की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जिसमे यश प्रताप 20 रन, सुयश और हर्ष 12 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए साई दबंग के यश 3 ,कुमार शान सूर्यांश और सुभम दुबे को 2-2,बंटी को 1 विकेट मिला।।मैन ऑफ द मैच यश को दिया गया।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!