बीसीए के ऊपर दर्ज केस की सुनबाई पटना हाई कोर्ट में हुई, देखे फैसला

Khelbihar.com

पटना।। न्यूज 18 इंडिया चैनल के स्टींग ऑपरेशन क्लीन बोल्ड के तहत पटना के गॉधी मैदान थाना मे दर्ज एफआईआऱ 122/19 के जॉच के सुस्ती से आवेदन कर्ता आलमगीर ने पटना हाई कोर्ट मे क्रीमीनल रिट 1104/19 दाखिल किया था

इसको लेकर मंगलवार को पटना हाई कोर्ट के न्यायधीश माननीय अश्विनी सिंह ने केस के सुनवाई के बाद पटना पुलिस को अविलम्ब जॉच कर कोर्ट को रिपोर्ट सौपने का आदेश पारित किया है।

जगन्नाथ सिंह वरिय अधिवक्ता पटना हाई कोर्ट ने आलमगीर की ओर से बहस करते हुए बताया बीसीए के सचिव, कोषाध्यक्ष, अध्यक्ष तथा चयन समिती के सदस्यो के साथ डीपी त्रिपाठी इस केस के अभियुक्तो के उपर विभिन्न गैर जमानतीय धाराओ मे केस दर्ज है ।

Related posts

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता