क्रिकेट:-सीरीज के पहले मैच में धन्नजय की घातक गेंदबाजी और साहिल के शानदार बैटिंग से जगुआर सीए जीती।

Khelbihar.com

पटना।। राजधनी के मनोज कमलिया स्टेडियम में जगुआर क्रिकेट एकेडमी और अनु आनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट के बीच पांच मैचों की श्रृंखला की शुरुआत रविवार को हुआ ,आज पहला मैच खेला गया इस श्रृंखला का उद्घाटन पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी कन्हैया यादव के द्वारा किया गया।।

आज का मैच जगुआर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने धन्नजय सिंह की घातक गेंदबाजी और साहिल के शानदार बैटिंग के बदौलत 6 विकेट से जीत लिया ।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कूल ऑफ स्कूल के बल्लेबाज ने 32.2 ओवर में 138 रन बनाए जिसमे तरुण 33(32बॉल), विकास 19(25 बॉल),रवि11(24 बॉल) बनाये।। गेंदबाजी में जगुआर क्रिकेट एकेडमी के ओर से धनञ्जय 5.2 ओवर 21 रन 2 विकेट ,गौरव 4 ओवर 21 रन 1 विकेट,राहुल मिश्र 3 ओवर 24 रन 2 विकेट तथा हर्षवीर : 3 ओवर 16 रन विकेट लिए।।

139 रनों के लक्ष्य को जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने 23 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खो कर हासिल कर लिया जिसमे साहिल 40 रन (36 बॉल),नीरज 30 रन* (27 बॉल),शफी 23 रन* (16 बॉल) का योगदान दिया।।गेंदबाजी में अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट के नीलेश 5 ओवर 25 रन 2 विकेट,अभिषेक 3 ओवर 21 रन 1 विकेट,अंशु 2 ओवर 20 रन 1विकेट लिए।।

Related posts

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,