Home बिहार क्रिकेट सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम के प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी बहा रहे पसीने,देखे किरपा

सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम के प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी बहा रहे पसीने,देखे किरपा

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। जोधपुर ( राजस्थान ) में 15 से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाली 7वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम के 21 पुरूष व 21 महिला संभावित खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर पसीने बहा रहें हैं।पुरूष वर्ग का प्रशिक्षण शिविर पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग में अपराह्न 3.30 बजे से एवं महिला वर्ग का प्रशिक्षण शिविर मिलर हाई स्कूल,पटना में सुबह 6 बजे से चल रहा है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को सॉफ्टबॉल क्रिकेट की तकनीकी कला-कौशलों की जानकारी के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए विशेष टिप्स दिए जा रहें हैं। खासकर महिला खिलाड़ियों को चुस्त दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक बातों पर जोर दिया जा रहा है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस बात की जानकारी देते हुए सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर शारीरिक शिक्षा शिक्षक-सह-मुख्य प्रशिक्षक गौरी शंकर, रंजन रॉय,वेंकटेश कुमार तथा राहुल कुमार के देखरेख में चल रहा है। प्रशिक्षण शिविर के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से बिहार टीम के लिए चयनित 14 पुरूष व 14 महिला खिलाड़ियों की घोषणा की जायेगी।

प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले पुरुष व महिला खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:-
पुरूष वर्ग – रवि राज,गौरव शर्मा, सचिन राज,अमन,रीतेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, रंजन राय,कुन्दन कुमार यादव, राहुल कुमार,मो.फराज, मो जाहिद, रौनक कुमार, वेंकटेश कुमार,दीपू कुमार, मनोज खाटेकर,पिंटू कुमार, सत्यजीत कुमार, राम कुमार, आशीष कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार।महिला वर्ग – अमृता महरौर, कुमारी नेहा सिंह, प्रीती गौतमी, आर.सुष्मिता,ज्योति राज,अमृता कुमारी, नेहा कुमारी,विशाखा कुमारी, गार्गी सिंह, ममता कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनामिका कुमारी, सुष्मिता कुमारी, शिखा मिश्रा, ज्योति कुमारी, दिव्य डीप,प्रिया राज,सुरुचि कुमारी, मुस्कान कुमारी, किरपा।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!