Home बिहार क्रिकेट बिहार क्रिकेट में चयन पर सवाल:-खिलड़ियों का चयन कौन कर रहा है,बीसीए या चयनकर्ता- वर्षा शर्मा

बिहार क्रिकेट में चयन पर सवाल:-खिलड़ियों का चयन कौन कर रहा है,बीसीए या चयनकर्ता- वर्षा शर्मा

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna.बिहार क्रिकेट में हो रहे चयन को लेकर जो सवाल सलेक्टर से पूछा जा रहा है और दोष लगया जा रहा है की अच्छे पर्फॉमेंस के बाद भी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के लिए नहीं हो रहा है और पैरवी या यू कहे जिनका संघ तक पहुंच है उसका चयन ही किया जा रहा है,

इस बिच बिहार की पूर्व क्रिकेट खिलाडी वर्षा शर्मा ने भी एक सवाल उठाया है की आखिर चयन कौन कर रहा है,क्या सेलेक्टर चयन कर रहे है खिलाड़ियों को या बीसीए कर रही है,? खिलाड़ियों की लिस्ट कौन जारी कर रहा है, सेलक्शन लिस्ट पर किसका हस्तक्षार है? चयन प्रक्रिया में आखिर हम चयनकर्ताओं क्यों दोष दे रहे है? जब अंतरजिला क्रिकेट हुई थी तो यह चयनकर्ता नहीं थे तो खिलाड़ियों का पर्फोमन्स कौन देख रहा था ?

वर्षा शर्मा का कहना है की सिर्फ चयनकर्ताओं को कहने से या उसपर दोष लगाने से कुछ नहीं होगा पहले मालूम होना चाहिए की आखिर चयन में खिलाड़ियों को अंदर बहार कौन कर रहे है संघ कर रहा है या जिला संघ कर रहा है? क्योकि जो जिला चैम्पियन बनी उसके एक भी खिलाड़ियों को चयन नहीं किया गया फिर भी उस जिला के पदाधिकारी बीसीए से सवाल नहीं करता है ?

Related Articles

error: Content is protected !!