Home बिहार खेल न्यूज़ बेगूसराय में पहले से तय स्थान पर हो खेल भवन का निर्माण-वीरेश

बेगूसराय में पहले से तय स्थान पर हो खेल भवन का निर्माण-वीरेश

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Begusrai:बेगूसराय जिला खेल महासंघ के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को संघ के महासचिव पन्नालाल सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश के द्वारा सदस्य विवेक कुमार राजू कुमार प्रदीप निक्कू कुमार नंदू कुमार आदि ने ज्ञापन सौंपा .

विदित हो कि खेल भवन सा व्यायामशाला निर्माण बेसिक स्कूल बिशनपुर के जगह आईटीआई कॉलेज पन्हास के मैदान में किए जाने का समाचार पढ़ने को मिला इस संदर्भ में संघ के सभी सदस्यों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट करवाया खेल भवन व्यामशाला निर्माण

1.बेगूसराय के जिले का एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिसके अंतर्गत खेल विभाग का कार्यालय तथा कई खेलों के इंदौर मैदान होंगे जिला मुख्यालय में इसे निर्माण के लिए बेगूसराय जिला खेल महासंघ के सभी अधिकारी कई वर्षों से प्रयासरत थे

  1. विगत दिनों तत्कालीन जिलाधिकारी श्री राहुल कुमार तथा अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजीव चौधरी से मिलकर खेल महासंघ के शिष्टमंडल ने बेसिक स्कूल बिशनपुर के मैदान में इस परियोजना के निर्माण का सुझाव दिया था तत्पश्चात स्थल निरीक्षण कर बेसिक स्कूल मैदान बिशनपुर में खेल भवन सा व्यायाम शाला निर्माण के लिए जमीन चिन्हित की गई
  2. जमीन चिन्हित करने के उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री देवेंद्र कुमार झा के माध्यम से बेसिक स्कूल बिशनपुर के प्रधानाध्यापक द्वारा खेल भवन सा व्यामशाला निर्माण हेतु जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया तत्पश्चात भू अर्जन पदाधिकारी बेगूसराय के अंचलाधिकारी बेगूसराय के द्वारा जमीन की माप एवं रिपोर्ट भी करवाई गई
  3. खेल भगवान स्वयं शाला का निर्माण कार्य इतना आगे बढ़ने के बाद किन परिस्थितियों बेसिक स्कूल किशनपुर के जगह आईटीआई कॉलेज मैदान पन्हास में ले जाने की बात की जा रही है जो समझ से पड़े हैं
  4. जिला स्तर एवं राज्य स्तर के सभी सरकारी एवं संघ खेलों का आयोजन गांधी स्टेडियम बेगूसराय में होता है क्योंकि यहां आने वाले लगभग एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों आवश्यक व्यवस्था स्टेडियम के नजदीक स्थित विद्यालयों में होती है वही भोजन की व्यवस्था खिलाड़ियों स्टेडियम के आसपास स्थित होटलों में करते हैं जबकि आईटीआई पास के आसपास खिलाड़ियों के लिए मैदान आवास एवं भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है

Related Articles

error: Content is protected !!