Home Bihar district leagues बेगूसराय लीग:-कृष्णा अर्क के 6विकेट से बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में,

बेगूसराय लीग:-कृष्णा अर्क के 6विकेट से बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Begusrai:बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब और मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में 39 ओवर में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब 210 रन पर सिमट गई बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से ऋषि मेहता 51 रन मुकेश सहित विवरण सरवन अर्क 33 रन अभिषेक आनंद 27 रन बनाए मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से अभिनव ने 4 विकेट और आनंद ने 3 विकेट प्राप्त किए।

जवाब में उतरी मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 92 रन पर पूरी टीम सिमट गई मटिहानी की ओर से आदर्श ने 41 और सचिन ने 14 रन बनाए बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से कृष्णा अर्क ने शानदार 6 विकेट प्राप्त किये ऋषि मेहता ने 2 विकेट और अंकित ने 2 विकेट प्राप्त किए इसके उपरांत बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम ने मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब टीम को 119 रनों से पराजित कर बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा ।

इस तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय एवं विशिष्ट अतिथि पत्रकार राजेश राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश भाजपा नेता केशव शांडिल्य सुनील सिंह मोहम्मद रब्बान राजेश गुड्डू संतोष गुड्डू गोपाल कुमार राजेश कुमार निधि सनी प्रह्लाद चंदन मौजूद थे

इस मैच के मुख्य एम्पायर बसंत भास्कर थे बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच कल बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और बिहट क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा और वही तेघरा ब्लॉक के मैदान पर बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का पहला सेमीफाइनल मैच बलिया और नौला के बीच खेला जाएगा

Related Articles

error: Content is protected !!