Home Bihar cricket association News, जिला विवाद सुलझाने पर कृष्णा पटेल ने पुष्पगुच्छ देकर बीसीए अध्यक्ष को दी बधाई।

जिला विवाद सुलझाने पर कृष्णा पटेल ने पुष्पगुच्छ देकर बीसीए अध्यक्ष को दी बधाई।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: कृष्णा पटेल ने पुष्पगुच्छ देकर बीसीए अध्यक्ष को दी बधाई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मीडिया कमेटी के सदस्य सह छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल द्वारा उठाई गई मांग जिला विवादों के कारण खिलाड़ियों में ऊहापोह की स्थिति बीसीए अध्यक्ष करे निर्णय पर ठोस कार्रवाई किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कृष्णा पटेल ने बीसीए के प्रतिष्ठित अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी .

और कहा की अध्यक्ष महोदय द्वारा की गई यह ठोस कार्रवाई सराहनीय है एक जिला, एक यूनिट का यह फैसला उनकी प्रतिष्ठा और छवि के अनुरूप है क्योंकि लंबे समय से कई जिला पदाधिकारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उनके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था और धीरे-धीरे हर जिला में इसी प्रकार का माहौल बिगाड़ा जा रहा था जिसके कारण खिलाड़ियों में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई थी क्योंकि एक जिले में दो- दो यूनिट अपनी-अपनी दावा को मजबूत स्थिति में बता रहे थे .

और एक दूसरे को अवैध बता रहे थे जिसके कारण खिलाड़ी असमंजस की स्थिति में थे कि आखिर किस गुट के द्वारा कराए जाए जा रहे जिला क्रिकेट लीग मैच में खेलना उचित होगा जिससे मेरा भविष्य बने और जिला टीम का हिस्सा बन सकूं इन सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए जिस प्रकार का निर्णय बीसीए के माननीय प्रतिष्ठित अध्यक्ष महोदय ने लिया है वह खेल और खिलाड़ियों के हित में है इस फैसले से खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है साथ ही साथ जिला संघ के पदाधिकारीगण भी अपने-आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं .

क्योंकि जिन जिला संघ के पदाधिकारियों को बीसीए चुनाव में वोटिंग करने का अधिकार प्राप्त था और वोटिंग भी किया उन्हें ही दरकिनार किया जा रहा था यह फैसला माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश को सम्मान करने वाली और बिहार क्रिकेट को विकास मार्ग पर ले जाने वाली है इस फैसले को मैं सम्मान करता हूँ और पुनः बीसीए के माननीय प्रतिष्ठित अध्यक्ष महोदय के प्रति कोटि-कोटि आभार प्रकट करता हूँ !

Related Articles

error: Content is protected !!