Home Bihar बिहार की अंडर -15 महिला खिलाड़ियों के TW-3 टेस्ट 17 दिसंबर को

बिहार की अंडर -15 महिला खिलाड़ियों के TW-3 टेस्ट 17 दिसंबर को

by Khelbihar.com

पटना : बिहार क्रिकेट संघ ने अंडर -15 महिला खिलाड़ियों के बोन टेस्ट(TW-3 टेस्ट ) के लिए खिलाड़ियों को सूचित किया है की दिनांक 17 दिसंबर 2022 को बीसीसीआई की टीम के द्वारा U-15 Women’s की TW- 3 जांच होंगे।

निम्नलिखित स्थान पर किया जाएगा टेस्ट :-

सक्षम इमेजिनग एंड डायगनऑस्टिक सेंटर “(ISO 9001:2015 सर्टिफाइड , AERB सर्टिफाइड )182B, श्रीकृष्णपुरी , बिहाइंड हरिलाल स्वीट्स & 9 to 9 डिपार्टमेंटल स्टोर ,जी पुरवाइया Lane, पटना -80000. मोबाइल – 7858831889, 9576019136।

U-15 Women’s के लिए जिला संघों से अधिकृत खिलाड़ियों को 17 दिसंबर 2022 को 9:00 बजे से नीचे दिए गए मूल दस्तावेज के साथ (एक सेट कलर फोटो कॉपी के साथ) उपरोक्त जांच केंद्र पर जांच हेतु रिपोर्ट करना है।

जिन खिलाड़ियों का 15 नवंबर 2022 को TW 3 जांच किया जा चुका है, जिला संघों के द्वारा उनके नाम की अनुशंसा नहीं की जाएगी।

दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड / पासपोर्ट(दोनोंकागजात 01.09.021 से पहले का निर्गत होना चाहिए)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो – 2 Nos.
  • मूल जन्म प्रमाणपत्र -QR कोडवाला
  • गत तीन वर्षो का स्कूल का अंक प्रमाण पत्र जिसमे जन्मतिथि अंकित हो
  • बोनाफाईड सर्टिफिकेट / स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (स्कूल के लैटर हेड पर प्रिंसिपल के द्वारा मोहर एवं हस्ताक्षरित होना चाहिए)

विस्तृत जानकारी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वेबसाइट –https://biharcricketassociation.com/bcci-notification.php?value=16 का अवलोकन करे) या ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क बिहार क्रिकेट एसोसिएशन – श्री अतुल कुमार सिंह – 8789807983 / श्री कौशल किशोरे तिवारी – 7004050400।

Related Articles

error: Content is protected !!