Home Bihar क्रीड़ा भारती ने सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का किया आयोजन

क्रीड़ा भारती ने सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का किया आयोजन

by Khelbihar.com

सुपौल : अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर क्रीड़ा भारती ने सुपौल जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान सहित छह स्थानों पर सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया ।करजाइन में विभाग संयोजक रामावतार मेहता , सिमराही में मुकुल दास , राघोपुर में जिला सह मंत्री मिथिलेश कुमार , गणपतगंज में इंजीनियर अवधेश , त्रिवेणीगंज में दिनेश कुमार के नेतृत्व में सामूहिक योगाभ्यास किया गया ।

गांधी मैदान सुपौल में मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन सुपौल नगर परिषद अध्यक्ष राघवेन्द्र झा , व्यापार संघ के अध्यक्ष भगवान चौधरी, अधिवक्ता नागेंद्र नारायण ठाकुर , प्रांत उपाध्यक्ष सुमन चंद , चंद्रकांत झा, प्रांत मंत्री अमित ठाकुर एवं जिला अध्यक्ष राजेश मोहनका ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
सभी योग प्रेमियों का योगाभ्यास योग प्रशिक्षिका डा सपना जायसवाल, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता बबीता कुमारी एवं कैलाश अग्रवाल ने कराया । क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष राजेश मोहनका एवं जिला सह मंत्री मणिकांत चौधरी ने सभी अतिथियों का मिथिला परंपरा के अनुसार पाग एवं दुपट्टे से सम्मानित किया ।

नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा ने सभी योग प्रेमियों का स्वागत करते हुए कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि क्रीड़ा भारती हमेशा ऐतिहासिक गांधी मैदान में योग दिवस का आयोजन करती रही है। क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि खेल एवं योग के लिए समर्पित यह संस्था कुशल योग प्रशिक्षकों के सहयोग से सुपौल नगर में योग का वातावरण निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि इस मैदान के पिछले हिस्से में योगाभ्यास के लिए बहुत जल्द शेड का निर्माण किया जाएगा ।कार्यक्रम को सफल बनाने में , विकास जायसवाल, जिला सह मंत्री एम के सुमन, सचिन झा, केशव सिंह , प्रो सिंह , राजेश गुप्ता , शगुफ्ता , बिंदु कुमारी ऊषा गुप्ता , पूनम मोहनका , प्रीति , संगीता ,रुचि, अरुण चंद, मोहन अग्रवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।ये जानकारी जिला अध्यक्ष राजेश मोहनका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया

Related Articles

error: Content is protected !!