Home Bihar पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग : अनीसाबाद, क्रिसेंट व सिटी स्टूडेंट्स क्लब विजयी

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग : अनीसाबाद, क्रिसेंट व सिटी स्टूडेंट्स क्लब विजयी

by Khelbihar.com

पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के तत्वावधान में खेली जा रही विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैचों में अनीसाबाद सीसी, क्रिसेंट सीसी और सिटी स्टूडेंट्स क्लब ने जीत हासिल की।

रविवार को खेले गए मैचों में जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में अनीसाबाद सीसी ने मालसलामी इलेवन को 12 रन, खेमनीचक ग्राउंड पर क्रिसेंट सीसी ने जेपी सीसी को 98 से जबकि मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में सिटी स्टूडेंट्स क्लब ने वाईएसी सिटी को 8 विकेट से हराया।
जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में अनीसाबाद सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 27.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रन बनाये। जवाब में मालसलामी इलेवन की टीम 28.5 ओवर में सभी विकेट 169 रन ही बना सकी। विजेता टीम की ओर से रंजीत (15 रन, 4 विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में क्रिसेंट सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाये। जवाब में बारिश कारण वीजेडी के नियमों से जो टारगेट नहीं मिला उसे पूरा कर नहीं पाया और वह मैच 98 रन से हार गया। जेपी सीसी की टीम 10 ओवर में 6 विकेट पर 69 रन ही बना सकी। रंजन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईएसी सिटी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन बनाये। जवाब में सिटी स्टूडेंट्स क्लब ने 16.3 ओवर में दो विकेट पर 202 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अनीस को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

जगजीवन स्टेडियम

अनीसाबाद सीसी : 27.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रन, धर्मेंद्र कुमार 13, विनोद कुमार 78 रन, सत्य प्रकाश 12, रंजीत कुमार 15, अतिरिक्त 40, श्याम बिहार 2/41, आदर्श 3/38, गोविंद 1/34, शाहिद 3/15, आयुष कुमार 1/41

मालसलामी इलेवन : 28.5 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट अरमान 53, गोविंद कुमार 34, उज्ज्वल 21, शाहिद 12, अतिरिक्त 22, रंजीत कुमार 4/27, संतोष 1/23, शंभु 1/21, सत्य प्रकाश 3/40, ओम प्रकाश कुमार 1/34

खेमनीचक ग्राउंड
क्रिसेंट सीसी : 23 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन, रंजन 74 रन, सुजल कुमार 20, अनिकेश राज 35, अखिल 15, अतिरिक्त 15, गौतम 1/19,रोहित 1/29, आरसी 3/46, अमरेंद्र कुमार 1/20, कुणाल 1/25, राज शर्मा 1/25

जेपी सीसी : 10 ओवर में 6 विकेट पर 69 रन, आदित्य पटेल 26, कुणाल कुमार 11, शिवम राज 2/27,सुजल कुमार 1/16, रिषिकेश यदुवंशी 3/15

मंगल तालाब ग्राउंड
वाईएसी सिटी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन, रौशन कुमार 86,पंकज साह 15, रोहित शर्मा 15,लड्डू 45, कृष्णा राज 10,अतिरिक्त 13, मनीष 1/27, रोहित राज 1/12, अनीस 3/31, राजीव 2/41

सिटी स्टूडेंट्स क्लब : 16.3 ओवर में दो विकेट पर 202 रन, कार्तिक 52, पवन आर्यन नाबाद 54, रोहित राज 59, अतिरिक्त 27, हिमांशु 1/29, रोहित शर्मा 1/34

19 जून के मैच
जगजीवन स्टेडियम : एलायंस सीसी बनाम नवशक्तित निकेतन
खेमनीचक ग्राउंड : एलबीएस बनाम कुमार सीसी
मंगल तालाव ग्राउंड : वाईएस सिटी बनाम सिटीजन सीसी

Related Articles

error: Content is protected !!