Home बिहार क्रिकेट स्वर्गीय मोतिउर्रहमान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में विजयी क्रिकेट क्लब ढाका लगातार दूसरी बार चैंपियन।

स्वर्गीय मोतिउर्रहमान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में विजयी क्रिकेट क्लब ढाका लगातार दूसरी बार चैंपियन।

by Khelbihar.com

Khelbihar.con

Dhaka:विजयी क्रिकेट क्लब,ढाका द्वारा आयोजित स्वर्गीय मोतिउर्रहमान मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 का फाइनल मुकाबला आज विजयी क्रिकेट क्लब ढाका और रणधीर वर्मा क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया।

ढाका के कप्तान सेराज अनवर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर बनाया जिसमें अशफाक अहमद 38 और जुल्फिकार ने 28 रन रनों का योगदान दिया।
मुजफ्फरपुर की तरफ से पप्पू कुमार ने तीन,आशीष और आलोक ने दो-दो विकेट लिए।170 रनों का पीछा करती हुई मुजफ्फरपुर की टीम 19.3 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें हिमांशु ने 23 और पप्पू कुमार ने सर्वाधिक 57 रनों का योगदान दिया।

ढाका के तरफ से राशिद इकबाल और मुकेश ने तीन-तीन विकेट लिए और राजू यादव को दो सफलताएं मिली।इस तरह ढाका ने मुजफ्फरपुर को 18 रनों से पराजित कर सेराज अनवर की कप्तानी में लगातार दूसरी बार विजेता बना।मैन ऑफ द मैच का पुरष्कार मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी पप्पू कुमार को तीन विकेट और 57 रन बनाने के लिए दिया गया।

टूर्नामेंट में पृस्कृत खिलाड़ियों के नाम

मैंन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार ढाका टीम के राजू यादव को दिया गया।

बेस्ट बैट्समैन का पुरष्कार ढाका टीम के अंकेश सिंह को मिला।
बेस्ट बॉलर का पुरष्कार ढाका टीम के राजू यादव को दिया गया।
बेस्ट विकेट कीपर का पुरष्कार ढाका टीम के अशफ़ाक़ अहमद को दिया गया।

अम्पायर- टीपू सिंह और प्रदीप कुमार।
स्कोरिंग- अहद खान और शाहबाज खान।
कॉमेंट्री- अब्दुल रहमान,असलम और लिटिल गुरु।

इस अवसर पर संरक्षक माननीय विधायक ढाका जनाब फैसल रहमान,चिरैया पूर्व विधायक श्री लक्ष्मी प्रसाद यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष जनाब शम्स तबरेज़ राजद नेता हमीद रज़ा, जिला क्रिकेट संघ पर्वी चंपारण के सचिव श्री ज्ञानेश्वर गौतम,उपाध्यक्ष प्रदीप नन्दन शर्मा,टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक जनाब हारून खान,सह-संयोजक जनाब इम्तेयाजुल हक़,कोषाध्यक्ष जनाब शाहिद आलम,भोला खान,समीम खान,जारुन खान,सुरेंद्र सिंह,संजय सिंह,भाग्यनारायन राय,अशरफ खान,शाहीद खान,आले खान,इमरोज़ खान,जावेद खान,रिज़वान अहमद,वलीउल्लाह खान,साहेब खान,फैसल खान,दानिश खान,मेंहदी खान,इश्तेयाक अंसारी,मोतिउर्रहमान,आज़म जूनियर,अज़ीम,बाबू खान,साहिल खान,असरार खान,राजू सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!