Home बिहार क्रिकेट जल जीवन हरियाली मानव सृंखला जागरूकता हेतु आयोजित फ्रेंडली क्रिकेट मैच

जल जीवन हरियाली मानव सृंखला जागरूकता हेतु आयोजित फ्रेंडली क्रिकेट मैच

by Khelbihar.com

khelbihar.com

जल जीवन हरियाली मानव सृंखला 2020 जागरूकता हेतु आयोजित फ्रेंडली क्रिकेट मैच जिला प्रशासन एवं नागरिक एकादश के बीच गाँधी स्टेडियम में खेला गया। जिला प्रशासन की ओर से प्रशासन की टीम एवं नागरिक की ओर से डॉक्टर, शिक्षक, पत्रकार एवं समाजसेवी शामिल थे।

इस मैच में जिला प्रशासन की टीम ने रोमांचक मुकाबले में शानदार 15 रनों से जीत हासिल की। जिला प्रशासन की टीम की ओर से जिला प्रशासन टीम के कप्तान जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने ओपेनिंग बल्लेबाजी करते हुए शानदार 58 रनों की पारी खेली। वहीं उपकप्तान पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने 20 रनों की शानदार पारी खेली एवं गेंदबाजी में 3 महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किये ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिलाप्रशासन ने 119 रनों का विशाल लक्ष्य नागरिक एकादश के सामने रखा जिसका पीछा करते हुए नागरिक एकादश की अछि शुरुआत हुई,लेकिन टीम लक्ष्य से 15 रन पीछे रहकर निर्धारित15 ओवर में 103 रन ही जुटा पायी।इस टीम की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज नीरज कुमार ने सर्वाधिक 63 रन ।बनाये। नागरिक एकादश टीम के कप्तान डॉ धीरज शांडिल्य ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

नागरिक एकादश की ओर से उपकप्तान गौरव भारद्वाज ने 2 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट लेकर घातक गेंदवाजी की, एवं कन्हैया कुमार ने अच्छी विकेटकीपिंग करते हुए 5 कैच लिए।इस टीम की ओर से हुसैन बबली ने 2 और दीपक कुमार ने भी 2 विकेट लिए।शानदार बल्लेबाजी एवम गेंदबाजी के लिये पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।आज के मैच में निर्णायक की भूमिका में मोहम्मद सोहेल,मोहम्मद शकील, एवं स्कोरर मोहम्मद इमरान थे। कमेंट्री की भूमिका चंद्रशेखर सहनी एवं चंचल कुमार ने की।मैच समाप्ति पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह द्वारा जिला पदाधिकारी अरविंद वर्मा एवं संयुक्त सचिव मिर्तुंजय वीरेश ने पुलिस कप्तान अवकाश कुमार को मोमेंटो और पौधा देकर सम्मानित किया।

विजेता टीम को ट्रॉफ़ी जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल जी एवं उपविजेता की ट्रॉफ़ी जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। अंत में जिला पदाधिकारी महोदय ने अपने संबोन्धन मे 19 जनवरी को होने वाले मानव सृखला को सफल करने के लिए आम लोगों से अपील की। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री देवेंद्र झा, कार्यक्रम पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता, तनवीर जी, एवं खेल पदाधिकारी श्री भुवन कुमार उपस्थित थे। इस मैच के मुख्य एंपायर मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद शकील थे स्कोरर मो इमरान थे उद्घोषक में चंद्रशेखर और निराला और चंचल थे!

Related Articles

error: Content is protected !!