वीमेन T-20 इंटरनेशनल मैच : पहले मैच में बंगलादेश तो दूसरी में इंडिया बी की हुई जीत

Khelbihar.com

Patna: स्थानीय उर्जा स्टेडियम में चल रहे इंटरनेशनल वीमेन T-20 चतु:कोणीय सीरीज के पहले मैच में बंगलादेश ने इंडिया ए को पांच विकेट से तो दुसरे मैच में इंडिया बी ने थाईलैंड को 95 रनों से हरा दिया.

पहला मैच : यह मैच इंडिया ए और बंगलादेश के बीच खेला गया.  इस मैच में टॉस बंगलादेश ने जीता और क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए की टीम ने छह विकेट पर 96 रन का स्कोर खड़ा किया. इंडिया ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए माधुरी मेहता ने 29 , प्रिया पुनिया और आर कल्पना शून्य , निकिता चौहान 16, हरलीन देओल 4, जिन्शी जोर्जे 15 रन पर आउट हुई , जबकि भारती एस फुलमुनी 20 और कप्तान एम दक्षिणी 5 रन बनाकर नॉट आउट रही.

बंगलादेश की ओर से गेंदबाजी करते हुए फाहिमा खातून ने दो तथा जहांआरा आलम और नदिया ने एक- एक विकेट लिया जबकि दो खिलाडी रन आउट का शिकार हुई.  

97 रनों की जीत का लक्ष्य लेकर उतरी बंगला देश की टीम ने 19 ओवर में इस लक्ष्य को पूरा कर पहला मैच अपने नाम कर लिया. बंगलादेश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयशा रहमान 14 , मुर्शिदा खातून 20, संजीदा इस्लाम शून्य, निगार सुल्ताना ज्योति 32 (नाबाद) फरजाना हक़ 24 , शोभना मोस्तरी एक और फाहिमा खातून 4 (नाबाद)  रन बनाकर मैच जीत लिया. इंडिया ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए राशि कनोजिया और दिव्यदर्शनी ने दो दो विकेट लिया जबकि एक खिलाडी रन आउट की शिकार हुई.

दूसरा मैच : यह मैच इंडिया बी और थाईलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में इंडिया बी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 146 का स्कोर खड़ा किया.  इंडिया बी की ओर से एस मेघना (55 रन) , याशिता भाटिया (65 रन, नॉट आउट) , श्नेह राणा शून्य, तेजल 25 और सिमरन दिल बहादुर एक रन (नॉट आउट) बनाई.

थाईलैंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए एस टिप्पोच और चनिदा सुथिरुंग ने एक एके विकेट चटकाए, जबकि एक खिलाडी रन आउट की शिकार हुई.

जीत के लिए  147  का लक्ष्य लिए उतरी थाईलैंड की टीम 15.1 ओवर में 53 रन बनाकर आल आउट हो गयी. थाईलैंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नाताकन चंताम शून्य, नात्या बोछाथम 3, नानापट कोंच्रायोंकी एक, वोंगप्का लिंगप्रसर 6, नरुएमोल चिवाई 2, एस टिप्पोच 8, चनिदा सुथरिंग 22, रतनापोर्ण पदुन्ग्लेर्ड एक, ओंनिचा कामचोमफु एक, रसेनन कनोह 3 रन बनाकर आउट हुई , जबकि फन्निता माया एक रन बनाकर नाबाद रही.

इंडिया बी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए नुपुर कोहले ने चार , तनूजा और सिमरन ने दो –दो तथा तनुश्री और मीनू ने एक एक विकेट प्राप्त की.

 18 जनवरी को  पहला मैच इंडिया बी वनाम बांग्लादेश और दूसरा मैच इंडिया ए वनाम थाईलैंड होगा. 17 जनवरी को सभी टीमो का प्रेक्टिस उर्जा स्टेडियम में सुबह नौ बजे से होगा.

 

Related posts

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को

बिहार से बहार के खिलाड़ियों को लेकर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी का सख्त,देखे क्या कहा ?

सीमांचल ज़ोन रणधीर वर्मा इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट: कटिहार ने किशनगंज को 06 बिकेट से हराया