रणजी ट्रॉफी:-बिहार और नागालैंड का मैच ड्रॉ,विकाश रंजन बने मैन ऑफ द मैच

Khelbihar.com

पटना : दीमापुर नागालैंड में चल रहे बिहार और नागालैंड के रणजी ट्राफी मैच के अंतिम दिन नागालैंड के बल्लेबाजों ने बिहार के गेंदबाजों की जम कर खबर ली. ड्रा हुए इस मैच में बिहार को तीन और नागालैंड को एक अंक प्राप्त हुए.

नागालैंड की टीम चायकाल तक चार विकेट पर  444 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी और दोनों टीमों की सहमति से मैच को ड्रा  घोषित कर दिया गया. नागालैंड की ओर से एस एस मुंडे शतक बनाने से चुक गए , मुंडे को आशुतोष अमन ने 94 के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद आए स्टुअर्ट बिन्नी को शिवम् एस कुमार ने 81 के स्कोर बोल्ड कर दिया. मैच की समाप्ति पर जोनाथन  200 और टकवाले 38 रन बनाकर नाबाद रहे. बिहार की ओर से विवेक ने दो तथा आशुतोष और शिवम् ने एक एक विकेट लिए.

इससे पूर्व नागालैंड ने पहली पारी में 166 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में बिहार की टीम ने सात विकेट 509 बनाकर पारी की घोषणा की थी. विकाश रंजन को मैं ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

Related posts

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता