Home Bihar cricket association News, बीसीए के जिला विवाद का अंतिम फैसला जारी देखे किसे है आपके जिला में संचाल मान्यता-पार्ट1

बीसीए के जिला विवाद का अंतिम फैसला जारी देखे किसे है आपके जिला में संचाल मान्यता-पार्ट1

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा जिला विवाद को सुलझने के लिए त्रि सदस्य कमिटी की अंतिम फैसला आ गया है जिसमे सब कुछ साफ कर दिया गया है। इस फैसले में जितने भी जिला विवादित थे सभी को लेकर एक फैसल जारी किया गया है जो खेलबिहार को मिला है।

खेलबिहार उन सभी जिला के नाम प्रकाशित कर रहा है जिसे बीसीए के त्रि सदस्य कमिटी ने जिले में क्रिकेट चलाने की मान्यता दी है।

  • भोजपुर जिला:- भोजपुर जिला क्रिकेट संघ में कोई में कोई विवाद नही है जिनके सदस्यों के नाम माननीय चुनाव पदाधिकारी द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची में है वही जिला संघ के कार्यकारणी ज वैधानिक सदस्य है।
  • गया जिला:- माननीय चुनाव पदाधिकारी द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची जो 23.9.2018 तक कि स्तिथि के अनुसार है उनको ही सही मानती है तथा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करबा कर बीसीए को सूचित करें।
  • 3.बेगूसराय जिला:- माननीय लोकपाल के द्वारा जिले के निबटारे हेतु बीसीए के पास नही भेजा गया। तबतक जिला क्रिकेट संघ का संचाल माननीय चुनाव पदाधिकारी 2019 द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची के सदस्य करेंगे।
  • लखीसराय जिला:- यह समिति श्री जयशंकर गुट को मान्यता देती है और आदेश देती है कि इस जिले के अन्य पदाधिकारी का नाम बीसीए को भेजे
  • बक्सर जिला:- जिला के चुनाव विधिसम्मत नही है अतः जिनका नाम माननीय चुनाव पदाधिकारी के मतदाता सूची में है वही विधि संगत कार्यकारणी है
  • मुज़फ़्फ़रपुर जिला:- श्री रवि किरण समूह ही मुज़फ़्फ़रपुर जिला के कार्यकरणी है।
  • 7.सीतामढ़ी जिला:-यह समिति पुराने कार्यकरणी जो एक तार्थ समिति थी उसे उस जिला में बहाल करती है और 6 महीने के अंदर बीसीए को रिपोर्ट करेगी
  • 8.मधुबनी जिला:- 2017 में जो कार्यकरणी कार्यरत थी वह विधिसम्मत है और यही कार्यकरणी जिला का संचाल करेगी।
  • पूर्णिया जिला:- यह समिति करती है कि पूर्णिया जिला संघ का आम चुनाव श्री हरि ओम झा द्वारा हस्ताक्षरीत 2017-18 के 34 क्लोब पर 6 महीने के अंदर कर लिया जाए तब तक के लिए बीसीए द्वारा 23.3 .2017 में गठित तदर्थ समिति जिले में संचाल करेगी।
  • 10.पक्षिम चम्पारण जिला:- श्री राम बालक यादव/ प्रभुनाथ यादव गुट इस जिले के सही कार्यकरणी है यह समिति उन्हें जिला संचाल करंगे की अनुमति देते है।
  • 11.किशनगज जिला:- किशनगज जिला के संचाल निम्लिखित सदस्य करेंगे:- संजय कुमार जैन(अध्यक्ष),मो.तारिक इक़बाल(उपाध्यक्ष),परवेज आलम(सचिव),सुबोध कुमार यादव(संयुक्त सचिव),राशीद इक़बाल(कोषाध्यक्ष )
  • 12.वैशाली जिला:- जिला संचाल निम्लिखित सदस्य करेंगे- मनोज शुक्ला(अध्यक्ष),रमाकांत सिंह(उपाध्यक्ष),परमेन्द्र कुमार सिंह(सचिव),प्रकाश कुमार सिंह(संयुक्त सचिव) ,धीरज कुमार(कोषाध्यक्ष)
  • 13.कटिहार जिला:- राजीव कुमार जसवाल(अध्यक्ष),राजेश कुमार सिंह(उपाध्यक्ष),रितेश कुमार(सचिव),तौशिफ़ अख्तर(संयक्त सचिव),मो.सज्जद खान(कोषाध्यक्ष)

पूरी खबर और लिस्ट बीसीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है,

Related Articles

error: Content is protected !!