Home Bihar Cricket News, अरसद जेन ने बीसीए पदाधिकारियों से की अपील,सत्ता और धन नही बिहार क्रिकेटरों के भविष्य के लिए लड़े

अरसद जेन ने बीसीए पदाधिकारियों से की अपील,सत्ता और धन नही बिहार क्रिकेटरों के भविष्य के लिए लड़े

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: सीएबी नालंदा जिला क्रिकेट संघ के सचिव मो अरसद जेन ने एक विज्ञप्ति जारी कर बीसीए के सभी पदाधिकारियों से विनर्मता पुर्वक निवेदन किया है (जो की वो कभी करते नही हैं) की क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार की 14 वर्षों की सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई के बाद बिहार को रणजी खेलने का फिर से मौका मिला है

परंतु अभी जो दशा और दिशा बीसीए मे दिखरही वो उस समय की याद ताज़ा करा रही जब बीसीए पर 50 लाख के गबन तथा मशिनों को बेचने के घोटाले का आरोप लगाकर बीसीसीआई ने बिहार की मान्यता ही छीन ली थी।वर्तमान मे वही हाल देखने को मिलरहा है की बीसीसीआई से मिले 11 करोड़ के हिसाब तथा सचिव के द्वारा अपने पुत्र को रणजी मे जगह देकर कंफ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट का उलंघन की संभावना का आरोप और बीसीए के पदाधिकारियों द्वारा अपनी अपनी रोटी सेंकने की कोशिश जो की जारही उसका परिणाम कहीं फिर से बिहार की मान्यता या बिहार के क्रिकेट पर पड़ने की पुरी संभावना दिखरही है।


अतः मैं मो अरसद जेन जो की क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार से जुड़े नालंदा जिला क्रिकेट संघ का सचिव होते हुए भी बिहार के क्रिकेट तथा क्रिकेटरों की भलाई के लिए बीसीए के सभी पदाधिकारियों से निवेदन करता हुं की बिहार के क्रिकेट तथा क्रिकेटरों की अच्छाई के लिए आपलोग एक जुट होकर मीलकर काम करें और वैसे लोगों को बीसीए से दुर करें जो सिर्फ अपने फायदे के लिए बिहार के सम्मान और बिहार के क्रिकेटरों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।


इसी आशा के साथ आप सभी को और बिहार रणजी टीम को मैच जितने की शुभकामनाएं तथा मेरे चहेते लखन राजा को ढ़ेर सारी दुआएँ साथ ही नालंदा के माटी के लाल निखिल आनंद को रणजी पदार्पण मैच के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं।
मेरे क्लब अलीशाह क्लब के बच्चों द्वारा बिहारशरीफ मे विश्व विख्यात मखदूम साहब की दर्गाह (बड़ीदर्गाह) पर चादर चढ़ाकर लखन राजा , निखिल आनंद तथा बिहार की रणजी टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए दुआएँ की गयी हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!