Home Bihar रणजी ट्रॉफी क्रिकेट: बदले टीम के साथ बिहार बनाम सिक्किम के बीच मुकाबला आज से ऊर्जा स्टेडियम में

रणजी ट्रॉफी क्रिकेट: बदले टीम के साथ बिहार बनाम सिक्किम के बीच मुकाबला आज से ऊर्जा स्टेडियम में

by Khelbihar.com

पटना। रणजी ट्रॉफी का अपना चौथा मैच बिहार मंगलवार से सिक्किम के खिलाफ खेलने उतरेगा।बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाले इस मुकाबले में बिहार टीम में बदलाव किए गए। प्लेट ग्रुप में खेल रही बिहार इस मुकाबले को जीतना चाहेगी।

गौरतलब हो कि इस सत्र में बिहार ने अबतक खेले गए अपने तीन मुकाबले में जहां एक में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरा मैच ड्रा और तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह बिहार प्लेट ग्रुप के अंक तालिका में 10 अंक अर्जित तीसरे स्थान पर है। जबकि मेहमान टीम तीन मैचों में दो जीत व एक हार के साथ 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। बिहार टीम की बात करें तो आशुतोष अमन की कप्तानी में खेल रही टीम में अनूज राज, बलजीत बिहारी, कुमार मृदुल व रिषभ राज की जगह, मंगल महरौर, यशस्वी ऋषभ, बंशीधर व नवाज खान को टीम में मौका दिया गया है।

यदि बिहार व सिक्किम के पूर्व मैचों की बात करें तो वर्ष 2018 में जहां 395 रन से बिहार ने जीत दर्ज की थी। वहीं वर्ष 2020 व 2022 में खेले गए दोनों टीमों के मुकाबले ड्रॉ पर छूटे थे। बता दें कि बिहार व सिक्किम के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

वहीं बीसीसीआई की ओर से मैच के लिए रेफरी राजेश जडेजा होंगे। जबकि अंपायर गजानंद वशिष्ठ व मुकुंद मंडल, आॅनलाइन स्कोरर राजू पांडे, मैनुअल स्कोर उत्प्पल कांत , वीडियो एनालिस्ट चंद्रदेव सिंह व सहायक वीडियो एनालिस्ट गुलशन कुमार होंगे। जबकि एसीएलयू अजित कुमार पांडे होंगे। साथ ही मेहमान टीम के लोकल मैनजर रुपक कुमार है। मैच प्रातः 9:00 बजे खेला जाएगा।

संभावित बिहार टीम इस प्रकार है

आशुतोष अमन (कप्तान), सकीबुल गनी (उपकप्तान), बिपिन सौरभ (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, यशस्वी ऋषभ, राघवेंद्र प्रताप सिंह, वीर प्रताप सिंह, शिवम एस कुमार, मंगल महरौर, शिवम सिंह, मलय राज, अभिजीत साकेत, गोविंद देव चौधरी, हर्ष विक्रम सिंह, रवि शर्मा, राजकुमार कुमार, विशु चौधरी, बंशीधर, नवाज खान, सहायक स्टाफ— पवन कुमार (मुख्य कोच), संजय कुमार (सहायक कोच), हेमेंदु कुमार (फिजियोथेरेपिस्ट), अखिलेश शुक्ला (एस एंड सी कोच), आनंद कुमार मिश्रा (टीम मैनेजर, बीसीए द्वारा दिया गया नाम), एसपी नरोत्तम (सहायक प्रबंधक, बीसीए द्वारा दिया गया नाम)

सिक्किम की संभावित टीम— आशीष थापा (कप्तान), आकाश लूटिल, अंकुर मलिक, अरुण छेत्री, नीतेश गुप्ता, किरण रेगमी, नीलेश लामिछनै, ली यांग लेपचा, मो. सपतुल्ला, विजय प्रसाद, पंकज रावत, अवनेश शर्मा, जीतेंद्र शर्मा, छितिज तमंग, पलजोर तमंग, तरुण शर्मा,

Related Articles

error: Content is protected !!