Home Bihar COL CK NAYUDU TROPHY: बिहार पर छतीसगढ़ ने बनाई बढ़त

पटना: बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू अंडर—25 क्रिकेट में बिहार पर मेहमान टीम छतीसगढ़ ने 41 रन की बढ़त बना ली। बिहार के 160 रन के जवाब में छतीसगढ़ ने दूसरे दिन का मैच् समाप्त होने तक पांच विकेट पर 201 रन बनाए।

राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बिहार ने सोमवार को नौ विकेट पर 159 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन मेजबान टीम का अंतिम विकेट पांच गेंदों में एक रन जोड़कर आउट हो गई। बिहार की पहली पारी 160 रन के स्कोर पर सिमट गई।

जवाब में खेलने उतरी छतीसगढ़ ने 51 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बना लिए। मौसम खराब होने के कारण मैच महज 51 ओवर का ही हो सका। दिन का खेल समाप्त होने तक विकेट पर संजीत देसाई नाबाद 66 व हर्ष साहु नाबाद 16 रन बने हुए है। बिहार के लिए आमोद यादव व आकाश राज ने दो—दो व सूरज कश्यप ने 1 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर:

बिहार पहली पारी में 53.5 ओवर में 160 रन पर आलआउट, छतीसगढ़: पहली पारी में 51 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन, आयुष पांडेय 48, आदित्य सिंह 19, एसएस सोनी 19, संजीत देसाई नाबाद 66, गगनदीप सिंह 18, हर्ष शुक्ला नाबाद 16, विकेट— आमोद यादव 2/51, सूरज कश्यप 1/32, आकाश राज 2/25

Related Articles

error: Content is protected !!