Home Bihar Cricket News, पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज,कुमार क्लब की जीत से शुरुआत

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज,कुमार क्लब की जीत से शुरुआत

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पटना जिला जूनियर डिवीजन लीग सत्र 2019-20 का शानदार आगाज गुरुवार को राजधानी के पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर हुआ।

उद्घाटन मुकाबले में कुमार क्लब ने रौशन के 83 रनों की मदद से एवरग्रीन सीसी को 121 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच रौशन रहे।

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य रविरंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने बुके देकर किया।

इस मौके पर सचिव अजय नारायण शर्मा, अधिकारी एमएम प्रसाद, प्रेम बल्लभ सहाय, सुनील सिंह, आरके वर्मा निप्पू, शैलेश कुमार, पवन कुमार, धनंजय कुमार, संजीव रंजन उर्फ कुनकुन, संजय सिन्हा पिंटू, शैलेंद्र दीक्षित, डॉ मुकेश सिंह, महफूज कंवर, तीनों संयोजक सुधीर कुमार, संजीव झा, संतोष तिवारी मौजूद थे। धन्यवाद व्यक्त लीग कॉर्डिनेटर रुपक कुमार ने किया।

आज खेले गए मैच में टॉस कुमार क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए कुमार क्लब ने 35 ओवर में सात विकेट पर 301 रन बनाये।जिसमे रौशन 83 रन (14 चौका, दो छक्का), सचिन 41 रन (पांच चौका, एक छक्का), लक्ष्य मिश्रा 52 रन (सात चौका) का योगदान रहा।गेंदबाजी में रौशन 31रन देकर 2, निखिल 44रन देकर 2 विकेट लिए।

जवाब में एवरग्रीन सीसी की टीम अमन के 95 रनों की मदद से 35 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन ही बना सकी और इस तरह कुमार क्लब ने यह मैच 121 रनों से जीत लिया।जिसमे अमन 95 रन (12 चौका), अंकित 54 रन (8 चौका) रन बनाए।गेंदबाजी में मनीष 36देकर 3 विकेट,, प्रतीक 32 रन दकर 1 और विजय 26 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।

मैच के अंपायर यतेंद्र कुमार और अभय पांडेय थे जबकि स्कोरर सचिन कुमार थे।

कल के मैच पटना हाईस्कूल मैदान में
14 फरवरी : क्रिसेंट सीसी बनाम एवरग्रीन सीसी

मोइनुल हक स्टेडियम बाहरी परिसर में

14 फरवरी : कंकड़बाग सीसी बनाम वाईसीसी राजेंद्रनगर

सीआईएसएफ ग्राउंड में

14 फरवरी : जेपी सीसी बनाम नवयुगा सीसी

Related Articles

error: Content is protected !!