अंडर-16 ईस्ट जोन कैम्प के लिए चयनित खिलाड़ियों को बीसीए अध्यक्ष ने दी बधाई।

Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए ) के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीसीसीआई के अंडर-16 ईस्ट जोन की जोनल टीम चयन के लिए लगने वाले कैंप में बिहार के चयनित सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी

और कहा की बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक बेहतर खेल का माहौल स्थापित कर अधिक से अधिक मौका देने की ताकि खुलकर सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जोहर दिखा सकें और देश- प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सकें मेरा प्रयास होगा कि प्रदेश के सभी जिलों में बेहतर खेल संसाधनों व बुनियादी संरचनाओं की व्यवस्था कर खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कर खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक रूप से मजबूत कर उनको अधिक मौका दिया .

जा सके चाहे वह खिलाड़ी किसी गरीब किसान- मजदूर का बेटा हो या किसी अमीर घराने की, सभी खिलाड़ियों में एक समानता होनी चाहिए और प्रतिभा के आधार पर ही उनका चयन होना चाहिए मैं इसके लिए प्रयासरत हूं और आने वाले दिनों में खिलाड़ियों को इन सभी सुविधाओं का लाभ भी मिलना तय है।

जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है उनमें आदित्य राज और अभिषेक आनंद शामिल हैं जबकि एक अन्य खिलाड़ी हर्षित ( विकेटकीपर) को सुरक्षित खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल किया गया है इन सभी खिलाड़ियों का चयन कल सोमवार को झारखंड में हुई चयन प्रक्रिया की बैठक में बीसीसीआई द्वारा अंडर -16 ईस्ट जोन की जोनल टीम चयन कैंप के लिए देशभर के कुल 25 खिलाड़ियों के साथ शामिल किया गया है

जिस पर दिलीप सिंह उपाध्यक्ष (बीसीए), कुमार अरविंद कार्यकारी सचिव (बीसीए), आशुतोष नंदन सिंह कोषाध्यक्ष (बीसीए), संजय कुमार सिंह जिला प्रतिनिधि (बीसीए) अजय नारायण शर्मा सहित बीसीए मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। जिसकी पुष्टि बीसीए के मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल ने की है।

Related posts

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक