Home Bihar Cricket News, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के घरेलू मैचों कि शुरुआत 15 मार्च से,क्लिक कर देखे पूरी ख़बर

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के घरेलू मैचों कि शुरुआत 15 मार्च से,क्लिक कर देखे पूरी ख़बर

by Khelbihar.com
  • 1)15 मार्च 2020 से बिहार क्रिकेट संघ के घरेलू क्रिकेट मैचों की होगी शुरुआत।
  • 2) बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 15 मार्च 2020 से होगी घरेलू क्रिकेट महासंग्राम की शुरुआत।

Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद के आदेशानुसार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न आयु वर्गो के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों की तिथि की घोषणा की गई .

और कहा कि संघ द्वारा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों का आयोजन कराने का मूल उद्देश्य यह है कि हर वर्ष नई प्रतिभा उभर कर सामने आए और बिहार के उदयीमान खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा का जौहर दिखाने का अवसर मिले। बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है और क्रिकेट का महासंग्राम से कम नहीं है सभी खिलाड़ी अपने प्रतिभा के अनुरूप खेल में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी-अपनी दावेदारी मजबूत करें।

इन सभी टूर्नामेंटों के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति व आयोजन स्थलों की घोषणा जल्द की जाएगी।
1》 15 मार्च 2020 से हेमन टॉफी ए डिवीजन और बी डिवीजन
2》 24 मार्च 2020 से बालक अंडर -16
3》5 अप्रैल 2020 से बालक अंडर-19
4》 18 अप्रैल 2020 से बालक अंडर -23
5》18 मार्च 2020 से महिला सीनियर वर्ग
6》 28 मार्च 2020 से महिला जूनियर वर्ग
7》 अंडर -14 की घोषणा बाद में की जाएगी।
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाली घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के इस महासंग्राम के संबंध में बीसीए के मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विस्तृत जानकारी दी.

Related Articles

error: Content is protected !!