Home Bihar सॉफ्टबॉल के प्रशिक्षकों व अंपायरों के सेमिनार में आज ग्राउंड से जुडी जानकारी दी गई

सॉफ्टबॉल के प्रशिक्षकों व अंपायरों के सेमिनार में आज ग्राउंड से जुडी जानकारी दी गई

by Khelbihar.com

पटना : सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार ने अपने प्रशिक्षकों व अंपायरों के सेमिनार के तीसरे दिन आज पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पटना अंपायर, कोचेज और टेक्निकल स्टाफ को बताया गया कि ग्राउंड कैसे तैयार होती है। इसको कैसे मरम्मत किया जाता है एंव अन्य तरह की जानकारी दी गई। वहीं अंपायर को गेम्स के सारे रूल के बारे में बताया गया।

nike air jordan retro wigs online synthetic lace front wigs nfl com shop nike air max 270 adidas store atlanta nike air maxes 270 custom hockey jersey best team in nfl 2022 adidas yeezy foam rnnr team jersey custom jerseys fantasy football trophies adidas yeezys nike air max 90

कोच को बताया गया कि खिलाड़ियों को आप कैसे उनके कौशल के अनुसार से निखार सकते हैं एवं तकनीक पर विशेष रूप से कैसे ध्यान दे सकते हैं। उसके अलावा तकनीकी बदलाव से भी सभी को अवगत कराया। संघ के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने आज सेमिनार में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज को बुलाया वही वो इस दौरान सभी प्रशिक्षकों एवं अंपायर से सेमिनार के बारे में जानकारी ली।

सेमिनार में सब कैसा चल रहा है, उन्होंने इसके बारे में सभी से पूछा। उन्होंने इस बात का खास ख्याल रखने को कहा कि सेमिनार में आए शामिल हुए लोगों को कोई दिक्कत ना हो। इसके बाद उन्होंने सभी के बीच अपना जन्मदिन मनाया और सभी के साथ मिलकर खुशियां बांटी।

Related Articles

error: Content is protected !!