Home Bihar DLCL समर लीग 2020 के ट्रायल में बिहार के 90 खिलाडियों का चयन लिस्ट जारी,देखे अपना नाम

DLCL समर लीग 2020 के ट्रायल में बिहार के 90 खिलाडियों का चयन लिस्ट जारी,देखे अपना नाम

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना: 15 मार्च को बिहार के दानापुर में आयोजित DLCL ट्रायल में कुल 361 खिलाडियों ने भाग लिया। अंडर-14 के कुल 129 खिलड़ियों ने भाग लिया जिसमे 30 खिलाडियों का, अंडर-16 के कुल 118 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे 37 खिलाडियों का एवं अंडर-19 के कुल 114 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे से 23 खिलाड़िओं का चयन किया गया।

ज्ञातब्य हो कि DLCL के द्वारा पुरे देश भर में टैलेंट सर्च किया जा रहा है। DLCL समर लीग के लिए अंडर-14 ,16 और 19 के क्रमशः 112 -112 -112 (कुल 336 ) खिलाडियों का देश भर से चयन किया जाना है। बिहार से पहली सूचि में कुल 90 खिलाडियों का चयन किया गया है। अब इन सभी खिलाड़यों का दिल्ली में जून महीने के पहले हफ्ते में केम्प का आयोजन किया जायेगा और फिर केम्प से उत्कृष्ट खिलाडियों का समर लीग 2020 के लिए चयन किया जायेगा।

लीग में सभी खिलाडियों को 6 मैच (टीट्वेंटी के 3 एवं वनडे के 3 मैच) खेलने का अवसर दिया जायेगा। 6 मैचों से प्रत्येक ग्रुप से टॉप 60 -60 खिलाडियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सेमिफाइनल मैच के लिए चयन किया जायेगा। सेमीफाइनल मैच में जीतने वाली टीम को फाइनल नाईट मैच खेलने का अवसर नॉएडा के गौरसिटी स्टेडियम में खेलने का अवसर दिया जायेगा।

बताते चले कि लीग के उपरांत सेमीफाइनल के लिए सभी 180 खिलाडियों को पुनः बिलकुल मुफ्त में DLCL के द्वारा पांच दिवसीय केम्प एवं टेस्ट मैच का अवसर दिया जायेगा। इस केम्प से कुल 45 (प्रत्येक ग्रुप से 15 -15 खिलाडियों) खिलाडियों का चयन कर उन्हें मुफ्त में विदेश में तीन दिवसीय वनडे सीरीज खेलने के लिए भेजा जायेगा साथ ही उन्हें देहरादून में पांच दिवसीय सीरीज खेलने का अवसर दिया जायेगा जिसके लिए हवाई यात्रा, ट्रेन एवं खाना पीना होटल का सभी खर्च DLCL व्यय करेगा।

देहरादून एवं विदेश के खेल एवं लीग के कुल 16 मैचों के परफॉर्मेंस के आधार पर अंतरिम पांच खिलाडियों का चयन किया जायेगा जिन्हे DLCL के द्वारा फुल स्पॉन्सरशिप के साथ उनका खेल और पढ़ाई का सम्पूर्ण खर्च DLCL व्यय करेगा साथ ही प्लेयर ऑफ़ सीरीज खिलाडी के पिता या माता के बैंक अकाउंट में 51000 का नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा।

आईये जाने कि बिहार के किन किन खिलाडियों का हुआ चयन:-

  • अंडर14 के कृष्णा मुरारी, प्रखर ज्ञान, रजनीश कुमार, ऋषभ राज, विवेक कुमार, यश आदित्या, आर्यन, आर्यन शर्मा, प्रत्युष विधु, अभिषेक, अमन, आर्यन कुमार (पिता दिनेश), आशीष कुमार सांडिल्य, दीपेश कुमार सिंह, हिमांशु राज, प्रिंस कुमार, श्रेयांश, अंकित, हर्षराज, विश्वजीत कुमार, आरुष सिंह, अखिल झा, आर्यन सिंह, भाष्कर आनंद, हाशिर नाज़िम, संजीव कुमार, ऋतुराज, साहिल आनंद, तनमय कुमार एवं पार्थ चयनित खिलाडी है।
  • अंडर-16 के रौनक कुमार, राहुल पांडेय, आशुतोष कुमार, साहिल आदित्या, विश्वजीत, मानस कुमार ठाकुर, नुरुल हक़, प्रियेश कुमार सिंह, रवि यादव, सत्यम प्रकाश, सोनू कुमार अवश्थी, फरदीन साही, यशवीर सिंह, अर्जुन कुमार, सुमित कुमार, वेदांत सिंह, विवेक कुमार, सिद्धांत सिन्हा, अंकुश कुमार, नीरज कुमार साह, अमर सिन्हा, अमित कुमार बादल, दीपांशु, ऋषभ राज, शिवाशीष नारायण, अभिषेक कुमार, आकाश यादव, अमित यादव, आयुष सिंह, प्रियांशु कुमार, राहुल कुमार कुशबाहा, सूरज कुमार, राहुल कुमार, आदित्या सिंह, मनीष कुमार, मनदीप कुशवाहा एवं उदय कुमार चयनित खिलाडी है।

अंडर-19 के देवेंद्र कुमार मिश्रा, नीरज कुमार, ऋतुराज कुमार, अभिषेक कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, शाहज़ेब हाश्मी, अंकुश सिंह, मोहित शुक्ला, मुकेश पांडेय, चिराग कुमार, सूरज कुमार, शिभम कुमार, रवि कुमार, दीपक कुमार जैसवाल, सार्थक, विनीत कान्त, समीर खान, प्रवेश झा, सूरज कुमार शर्मा, आकाश गोंद, आलोक यादव, अरविन्द कुमार एवं रवि कुमार रॉय चयनित खिलाडी है।

DLCL के चेयरमेन गणेश दत्त ने सभी खिलाडियों को DLCL के बारे में विस्तार से बताया साथ ही उन्होंने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपना खेल दिखाकर स्पॉंशरशिप ले सकते है ताकि अभिभावकों को खिलाडियों के पढ़ाई और खेल का खर्च नहीं उठाना परे।

Related Articles

error: Content is protected !!