Home Bihar Cricket News, क्रिकेट टूर्नामेंट: रंजन एलेवन ने गणेश एलेवन को 4 रनों से हरा बना चैंपियन।

क्रिकेट टूर्नामेंट: रंजन एलेवन ने गणेश एलेवन को 4 रनों से हरा बना चैंपियन।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 21 अगस्त: गुरुवार को गुरुकुल फिजिकल सेटर की तरफ से तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन निशुल्क कराया गया जिसके इस आयोजन के मुख्य सचिव मोनू रंजन जीके द्वारा से कराया गया जो बिल्कुल निशुल्क क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया।

इस टूर्नामेंट में कुल 21 टीम ने भाग लिया था जो फाइनल आज कराया गया और इस फाइनल में गणेश 11 रंजन इलेवन के बीच बहुत अच्छा मैच खेला गया जो परिणाम इस प्रकार से है!
इस मैच मे टास जीतकर गणेश 11 ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, पहले बैत्तिंग करते हुए रजन 11 की टीम ने 14 ओवर मे 66 रन बनायें , इसके जवाब मे गणेश 11 की टीम 62 रन ही बना सकी ,इसके साथ रजन 11 की टीम ने 4 रनो से जीत दर्ज की , रजन 11 के टीम की तरफ से रजन ने 19, इन्द्रेश ने 12 की पारी खेली , रजन 11 की तरफ से अभीराज ने शानदार गेंदवाजी की ज़िसे उसे मैंन ऑफ द मैच दिया गया ,


इस मैच के मुख्य अतिथि , गुरु रहमान, पटना कॉलेज टीओपी प्रभारी सुनील कुमार वर्मा और युवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार यादव रिवर थाना के थाना प्रबंधक राजीव रंजन एवं एसएचओ बलजीत जी उपस्थित थे सभी चीफ गेस्ट ने विजेता उपविजेता को प्रोत्साहित करते हुए ट्रॉफी वितरण किया साथ ही भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ने का आश्वासन भी दिया।

इस टूर्नामेंट के तकनीकी रेफरी सर्वेश कुमार एवं एवं नीतीश कुमार रहे आयोजन के मुख्य सचिव मनोरंजन ने बताया कि खेल हम लोगों के जीवन में बहुत ही जरूरी है आज खेल को भी कमर्शियल बनाया जा रहा है मेरा एक छोटा सा प्रयास पिछले 7 वर्षों से निशुल्क प्रशिक्षण एवं निशुल्क टूर्नामेंट करा रहा हूं जिससे खेल के क्षेत्र में एक छोटा सा बदलाव आए और गरीब और जरूरतमंद खिलाड़ी आगे बढ़े यही मेरा प्रयास है और मैं यह निरंतर मैं करता रहूंगा और आगे पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट निशुल्क प्रतियोगिता का भी एलान किया जय हिंद

Related Articles

error: Content is protected !!