Home Bihar cricket association News, बिहार क्रिकेट संघ के विवाद पर बीसीसीआई के फ़ैसले का आदित्य वर्मा ने किया स्वागत।

बिहार क्रिकेट संघ के विवाद पर बीसीसीआई के फ़ैसले का आदित्य वर्मा ने किया स्वागत।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 18 अक्टूबर: बिहार क्रिकेट को लेकर बड़ी ख़बर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने खेलबिहार को दी है तथा यह भी बताया है बीसीसीआई के एपेक्स कॉसिंल की बैठक में बीसीए विवाद पर क्या निर्णय लिया गया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने कहा कि आपसी विवाद के कारण बीसीसीआई ने पैसा तो पहले से ही बंद कर रखा था सबसे महत्वपूर्ण घटना कल की बैठक मे यह रहा कि बैठक मे शामिल एक पदाधिकारी ने अपने नाम को नही उजागर करने के शर्त पर हमे बताया कि बीसीसीआई के अध्यक्ष ने बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारीयों के आपसी झगड़े से काफी नाराज थे ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिस प्रकार थोक के भाव मे बिहार क्रिकेट के बारे मे रोजाना मेल जा रहा है बिहार के जूनियर सिनियर पुरूष महिला खिलाड़ियों के टीए डीए मैच फी का भुगतान नही किया गया है आपसी विवाद के कारण बैंक ने खाता संचालन पर भी रोक लगा के बीसीसीआई को सुचित कर दिया था ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक मे बीसीए का संविधान भी अभी तक संशोधित नही हुआ है । यह सत्य है कि बीसीसीआई किसी राज्य क्रिकेट संघ के आपसी झगड़े मे दखल नही देता है लेकिन बिहार के क्रिकेटरो के हित को देखते हुए कल के बीसीसीआई के ऐपेकस काउंसिल के बैठक मे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि बीसीसीआई बिहार मे बीसीसीआई अपना ऑबजरवर भेज कर वर्तमान स्थिति को देख कर, मैदान को देख कर एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर बीसीसीआई के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को देगी ।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

फिर ये लोग बीसीसीआई की ओर से एक संचालन समिति का गठन करेगें जो बिहार क्रिकेट को राजस्थान क्रिकेट के तर्ज पर चलाएगें। सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा एवं अन्य पदाधिकारीयों अरशद जैन, जुलफी शैम, आलमगीर आलम, संजय कुमार, मुकेश प्रिंस, जफर, सत्य प्रकाश, रिषी पान, नीरज वर्मा तथा बिहार क्रिकेट के अनेक समर्थक लोगो ने बिहारी क्रिकेटरो के भलाई के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं एपेकस काउंसिल के सदस्यों को उनके द्वारा कल के बैठक मे लिए गए फैसले का स्वागत किया है ।।

उम्मीद जताया है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ दादा जो खुद ही एक बड़े क्रिकेटर थे उनके देख रेख मे बिहार क्रिकेट भी आसमान के बुलंदी को छुएगा । मै पहले से कह रहा हूँ कि दादा है तो कुछ भी नामुमकिन नही है ।।अब देखना है कि बीसीसीआई के तरफ से ऑबजरवर कब बिहार आते है और क्या रिपोर्ट तैयार होता है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!