Home Bihar Cricket News, महिला 20-20 क्रिकेट: पटना ने भोजपुर को 5 विकेट से पराजित किया।

महिला 20-20 क्रिकेट: पटना ने भोजपुर को 5 विकेट से पराजित किया।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

भोजपुर 29 नवंबर: भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय अरबिन्द बिहारी पाण्डेय एक दिवसीय फाइनल महिला 20 20 क्रिकेट मैच पटना और भोजपुर के बीच आज सुबह 12 बजे से महाराज कालेज खेल मैदान पर प्रारंभ हुआ|


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस मैच के उद्घाटन माननीय मंत्री बिहार सरकार के सहकारिता ,गन्ना मंत्री श्री अमरेन्र्द प्रताप सिंह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया | टाॅस जीत कर भोजपुर की कप्तान अंजलि पाण्डेय ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया |सलामी बल्लेबाज के रुप ने हर्षिता और बेबी ने पहले विकेट के लिए 30 रन बनाया |बेबी 16 रन बना कर अपना विकेट खो दी| दूसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आई सरिता भी 2 रन ही बना सकी |भोजपुर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन बनाया |भोजपुर की ओर से हषिता ने 39 रन ,बेबी ने 16 रन, संध्या शर्मा ने 32 रन ,नेविदिता ने नाबाद 15 रनों का योगदान दिया |पटना की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिषिका ने 21 रन देकर 2 विकेट ,पूजा ने 25 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया |

ज़बाब में पटना की टीम ने पाॅच विकेट खो कर 132 रनो लक्ष्य प्राप्त कर लिया| पटना की ओर से बल्लेबाजी करते हुए डौली ने 25 रन,श्रुति ने 40 रन, रिमझिम ने 10 रनों का योगदान दिया |भोजपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बेबी और अन्या ने एक -एक विकेट प्राप्त किया |पटना ने इस मैच को पांच विकेट से मैच जीत लिया |


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस मैच के अंपायर अशोक कुमार एवं स्टेट पैनल के अंपायर लक्ष्य मंथन थे। स्कोरर की भूमिका में रोहित सिंह थे |विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय, यसवंत सिंह पीटीआई वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी एवं संतोष कुमार पांडे ने मेडल देकर सम्मानित किया


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

|इस मैच का सफल संचालन करने के लिए वरुण राज ,कुणाल कुमार , आशीष रोशन, करण कुमार ,अकाश कुमार, रत्नेश नंदन की भूमिका सराहनीय रही |इस मैच में भोजपुर जिला क्रिकेट के वरिष्ठ खिलाड़ी भी उपस्थित थे |इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत राय ने दी |

Related Articles

error: Content is protected !!