Home उत्तर प्रदेशUTTAR PRADESH बहराइच अंडर-14 क्रिकेट लीग: अजंता क्रिकेट क्लब ने स्टार क्रिकेट क्लब को 191 रनो से पराजित किया।

बहराइच अंडर-14 क्रिकेट लीग: अजंता क्रिकेट क्लब ने स्टार क्रिकेट क्लब को 191 रनो से पराजित किया।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

बहराइच 23 दिसंबर : जिला क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच द्वारा आयोजित जिला अंडर-14 क्रिकेट लीग में आज बुधवार को लीग का चौथा मुकाबला अजंता क्रिकेट क्लब और स्टार क्रिकेट क्लब के बिच स्थानीय इंद्रा गांधी स्पोर्ट्स क्रिकेट मैदान में खेला गया जिमसे अजंता सीसी ने स्टार सीसी को 191 रनो के बड़े अंतराल से हरा दिया।

टॉस जीतकर स्टार सीसी गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी अजंता सीसी की टीम के बल्लेबाज पियूष ने शानदार अर्धशतक 52 रन,कृश 42 रन,जकरिया खान और आकाश गौंड ने 23-23 रनो की पारी खेला जिसके मदद से निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 241 रनो का बड़ा स्कोर बनाया। गेंदबाजी करते हुए स्टार सीसी के फरहान अंसारी और प्रकाश ने दो-दो विकेट चटकाए इसके अलावे शिवम और मो.अली अकबर ने एक -एक विकेट झटका।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

242 रनो के बड़े स्कोर पीछा करते हुए स्टार सीसी की टीम महज 11 ओवर में 50 रन पर सिमट गई ,बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा सहबाज और ज्ञान-प्रकश ने 14-14 रन बनाये। गेंजबाजी करते हुए अजंता सीसी के आकाश गौंड ने हैट्रिक सहित कुल तीन विकेट,शाश्वत मिश्रा को दो ,रवि,कृस और अरसद को एक-एक विकेट मिला।

कल का मुकाबला नानपारा इलेवन बनाम एस.एम बसीर क्रिकेट क्लब के बिच होगा।

आज मैच का शुभारंभ क्रीड़ा अधिकारी डॉ ए.आर अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर जिला संघ सचिव इशरत महमूद ,हॉकी प्रशिक्षक हाकिफ़ अहमद खां , वरिष्ठ खिलाडी यासीन ,शादाब खान टी.टी.,कैलाश यादव उपस्तिथ थे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!