Home Bihar बीसीए ने जारी की सैयद मुश्ताक अली टी-20 में चयनित खिलाड़ियों की प्रारंभिक लिस्ट, चयनित खिलाड़ियों का मैच 25 दिसंबर से पटना में।

बीसीए ने जारी की सैयद मुश्ताक अली टी-20 में चयनित खिलाड़ियों की प्रारंभिक लिस्ट, चयनित खिलाड़ियों का मैच 25 दिसंबर से पटना में।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 23 दिसंबर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भाग लेने हेतु खिलड़ियों का शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। खिलाड़ियों का शॉर्टलिस्ट बीसीए इंटर जोनल टी-20 जो 18 से 22 दिसंबर तक खेला गया एवं बुधवार 23 दिसंबर को मोइनुल हक़ स्टेडियम पटना में हुए ट्रायल के बाद किया गया है।खिलाड़ियों को चार टीम में बाँट दिया गया।

चयनित बीसीए के चार टीमों के बिच टी-20 मुकाबला 25 एंव 26 दिसंबर को मोइनुल हक़ स्टेडियम में खेला जायेगा इसके लिए सभी खिलाड़ियों को समय पर मैदान में पहुँच क़र रिपोर्ट करने को कहा गया है।

चयनित टीम इस प्रकार से है :

बीसीए रेड : आशुतोष अमन (कप्तान), विकास रंजन (विकेटकीपर), आफताब आलम (विकेटकीपर), बासुकीनाथ मिश्रा, यशस्वी रिषभ, सरवन निगरोध, विभूति भास्कर, हर्ष राज (मगध जोन), अनुज राज, विकास झा, अभिजीत साकेत, संजीत कुमार, इम्तियाज,धनेश चंद्रा, शशि आनंद।

बीसीए ब्लू : बाबुल कुमार (कप्तान), अश्विनी कुमार (विकेटकीपर), शकीबुल गणि, चिरंजीवी ठाकुर, इंद्रजीत कुमार, हर्ष राज पुरु (शाहाबाद जोन), अभिषेक बाबू, अभिषेक शर्मा, अरविंद झा, शब्बीर खान, मोहित कुमार, अभिषेक कुमार (अंगिका जोन), अपूर्वा आनंद, सूरवीर चंद्रा, हिमांशु।

बीसीए ग्रीन : सचिन कुमार सिंह (कप्तान), विकास यादव (विकेटकीपर), अभिषेक चौधरी (विकेटकीपर), विजय भारती, अंकुश राज, मंगल महरौर, आदर्श सिंह, अतुल प्रियंकर, आमोद यादव, राहुल कुमार (शाहाबाद जोन), निक्कू सिंह, राजू पांडेय, सूरज कश्यप, विकास पटेल, गौरव शर्मा (मगध जोन)।

बीसीए येलो : मोहम्मद रहमतुल्लाह (कप्तान), असफान खान (विकेटकीपर), शशीम राठौर, गौरव राज (अंगिका जोन), विश्वजीत गोपाला , राजू कुमार (शाहाबाद जोन), अंकित सिंह, रिषभ राज, राज सिंह नवीन, तरुण, नवाज खान, रितेश पांडेय, देवाशीष (तिरहुत जोन), समर कादरी, आकाश राज।

मैच के इस प्रकार से है

25 दिसंबर : बीसीए रेड बनाम बीसीए ब्लू, बीसीए ग्रीन बनाम बीसीए येलो
26 दिसंबर : बीसीए रेड बनाम बीसीए येलो, बीसीए ब्लू बनाम बीसीए ग्रीन

Related Articles

error: Content is protected !!