Home Uncategorized टीम ब्लू को 92 रन से हराकर टीम रेड बनी BCA जोनल T20 क्रिकेट की चैंपियन।

टीम ब्लू को 92 रन से हराकर टीम रेड बनी BCA जोनल T20 क्रिकेट की चैंपियन।

by Khelbihar.com

टीम ब्लू को 92 रन से हराकर टीम रेड बनी BCA जोनल T20 क्रिकेट की चैंपियन।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले 30 खिलाड़ी बिहार का नेतृत्व करेंगे सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में।
बिहार के खिलाड़ियों को मिलेगा उचित सम्मान:- संजय कुमार “मंटू”,सचिव BCA

खेलबिहार न्यूज़

बेगूसराय 24 दिसंबर: बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जोनल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट (धृति जीवन कप) के पाँचवें एवं अंतिम दिन HURL फर्टिलाइजर मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम रेड की टीम ने टीम ब्लू को 92 रन से हराकर विजेता बनी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए टीम रेड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ।टीम के लिए सर्वाधिक सूरज शर्मा ने मात्र 57 गेंदों में 92 रन बनाए। वहीं रोहित राज ने 43 रन एवं रिशव राकेश ने 25 रन बनाए। टीम ब्लू की और से गेंदबाजी करते हुए दिव्य प्रताप सिंह ने 2 विकेट एवं राजेश सिंह एवं सौरव सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

जबाव में खेलते हुए टीम ब्लू की टीम 15 वें ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम की और से कुमार आदित्य ने सर्वाधिक 52 रन, बनाए टीम के अन्य कोई भी बल्लेबाज रन नही बना पाए।टीम रेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुणाल गौतम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर 6विकेट प्राप्त किये वहीं गुलाम रब्बानी ने 2 विकेट तथा रिशव राकेश ने 1 विकेट प्राप्त किये।

टीम रेड के खिलाड़ी कुणाल गौतम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के एम्पायर मो. शाहीद अख्तर,एवं दीपक कुमार थे। स्कोरिंग राहुल कुमार कमेंर्टी गोपेश कुमार ने किया।

इस अवसर पर बिहार किकेट संघ के ऑब्जर्वर राशिद खान तथा चयनकर्ता के रूप में सौरव चक्रबर्ती,बिहार रणजी टीम के कोच निखिलेश रंजन ,PRO उत्पलकांत मौजूद थे।

इससे पूर्व HURL मैदान में फाइनल मैच का उद्घाटन बिहार क्रिकेट संघ के सचिव श्री संजय कुमार मंटू, संचालन समिति के सदस्य आशुतोष झा,टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राजेश सिंह,पूर्व अंतरराष्ट्रीय एम्पायर ललितेश्वर प्रसाद वर्मा,पूर्व मेयर संजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश सचिव अनुपम कुमार अन्नू,HFC के प्रभारी GM श्री कौशलेंद्र कुमार सिन्हा, धृति जीवन अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार, सुपौल जिला संघ के सचिव सशीभूषण सिंह,वैशाली जिला संघ सचिव परमेंद्र कुमार सिंह, सार्जेंट श्री संजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बिहार क्रिकेट संघ के सचिव श्री संजय कुमार मंटू ने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ के किसी भी खिलाड़ियों को कोई असुविधा होने नही दी जाएगी।खिलाड़ी सिर्फ खेल पर ध्यान दें बाँकी BCA अपना कार्य करेगी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस आयोजन हेतु उन्होंने बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कम समय मे जिला संघ ने बेहतर कार्य किया है आप संघ के युवा टीम का भविष्य उज्ज्वल है जिस लगन एवं मेहनत के साथ संघ के पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं आने वाले समय मे यहाँ रणजी ट्राफी के मैच देखने को मिल सकते हैं हमारा हरसम्भव सहयोग खेल खिलाड़ियों एवं संघ को मिलता रहेगा।

पूर्व मेयर संजय सिंह ने जिले में इस तरह के रणजी ट्राफी लेवल के आयोजन हेतु बिहार क्रिकेट संघ के सचिव एवं अन्य पदाधिकारी का आभार प्रकट किया।

HFC के प्रभारी GM कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि हमारा केम्पस हमेशा खेल खिलाड़ियों के सहयोग हेतु समर्पित रहेगा।

धृति जीवन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ धीरज कुमार ने कहा कि हमारा हर सहयोग जिला क्रिकेट संघ के साथ है आप बेहतर कार्य करें तो कुछ भी मुमकिन है।

आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं फूल के पौधे से जिला संघ के अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, चौधरी,सचिव हरिशंकर राय,निवर्तमान सचिव रणधीर कुमार,कोषाध्यक्ष मो. आजाद,जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार,उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी,संयुक्त सचिव बंटी कुमार,चयन समिति के अध्यक्ष शंकर वर्मा,मनमन कुमार,कन्हैया भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर सोनू कुमार,राहुल कुमार,अजित कुमार,मो.अबूबकर,जीतू कुमार,मौजूद थे।

मैच के पश्चात आगत अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!