Home Uncategorized सीनियर नेशनल खो- खो के लिए मुंगेर के महिला खिलाडियों का किया गया चयन
  • चयनित खिलाड़ी सीनियर नेशनल के लिए सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेंगे
  • मुंगेर के प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पहले भी डंका बजा चुके हैं – हरिमोहन सिंह

पटना : 56 वीं सीनियर नेशनल खो- खो चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार स्टेट सीनियर महिला खो- खो टीम का सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने के लिए आज इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में मुंगेर के प्रतिभाशाली महिला खो- खो खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल मुंगेर जिला खो- खो संघ द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें की विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों होनहार प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया ।

ये जानकारी मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर हरिमोहन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए मुंगेर के महिला खिलाड़ी इसके लिए महीनों से पसीना बहा रहे हैं , सभी खिलाड़ियों की स्किल टेस्ट ली गई। चयनित खिलाड़ी 18 फरबरी कुमार प्रोगेसिव स्कूल परसामा ( चमनगढ़) रामगढ़ लखीसराय में आयोजित बिहार स्टेट सीनियर महिला खो- खो टीम के सेलेक्टशन ट्रायल में भाग लेंगे।

मुंगेर के दर्जन महिला खो- खो खिलाड़ी इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का डंका बजा चुके हैं । जो भी खिलाड़ी खो- खो खेल से जुड़ना चाहते हैं , वो अविलंब मुंगेर खो- खो संघ के गणमान्य पदाधिकारीगण से 9123142461 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!