Home Uncategorized एमसीए अपना एजीएम व क्रिकेट शुरू करने को लेकर शरद पवार से मांगी इजाज़त।

एमसीए अपना एजीएम व क्रिकेट शुरू करने को लेकर शरद पवार से मांगी इजाज़त।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

मुंबई 06 जुलाई: मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने कोविड-19 महामारी के बीच अपनी आम सभा की वार्षिक बैठक के संचालन और शहर में क्रिकेट की बहाली को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से सलाह मांगी है।

पवार एमसीए, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष हैं और उनकी पार्टी फिलहाल महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा है जिसकी अगुआई मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कर रहे हैं।

एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई को बताया कि पवार के साथ दो दिन बैठक हुई। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम एजीएम कराना चाहते हैं इसलिए पवार से मुलाकात की। अगर हम सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हैं तो हमें इसके संचालन की स्वीकृति मिली सकती है जो अच्छा रहेगा।’’

एमसीए के 300 से अधिक सदस्य हैं। संघ ने हाल में अपने सदस्यों को सर्कुलर जारी करके शीर्ष परिषद को क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) की नियुक्ति करने की सहमति देने की अपील की थी। यह समिति खेल से जुड़ी सभी नियुक्तियां करती है। एमसीए के संविधान के अनुसार एजीएम में सीआईसी की नियुक्ति की जाती है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पवार ने प्रतिनिधिमंडल सें कहा कि एमसीए जिन समस्याओं का सामना कर रहा है उसे लेकर वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!