Home Bihar 52 पत्ती रोहन मुखर्जी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन बनी कल्याणी सुपर क्वीन।

52 पत्ती रोहन मुखर्जी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन बनी कल्याणी सुपर क्वीन।

by Khelbihar.com

पटना 31 दिसंबर: क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्रांउड पर आज संपन्न हूए 52 पत्ती रोहन मुखर्जी मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब कल्याणी सुपर क्वीन ने सीएबी को 5 रन से हराकर जीत लिया है।आज का फाइनल मैच प्रारंभ होने से पूर्व इसका उद्घाटन दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर पटना की मेयर सीता साहू और वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने किया।

फाइनल में टॉस जीतकर क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बैटिंग करते हुए कल्याणी सुपर क्वीन ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए। साना अली ने 32 और विशालाक्षी ने 29 रन बनाए।सुनयना ने 24 रन देकर दो विकेट लिए।

जवाब में बैटिंग करने उतरी क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की बल्लेबाज 20 ओवर तक बैटिंग करने के बावजूद जीत का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकी। अंशिका के शानदार 53 रन के बावजूद सीएबी की टीम 5 विकेट पर 129 रन हीं बना सकी ।इस तरह से यह फाइनल मैच कल्यणी सुपर क्वीन ने 5 विकेट से जीत लिया। विजेता टीम की तेजस्वी को वुमन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

 

फाइनल मैच समाप्ति के बाद आयोजित समारोह में विजेता व उपविजेता और अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार 52 पत्ती के एमडी सुनील कुमार, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, टर्निंग प्वाइंट के निदेशक विजय शर्मा, ने प्रदान किया। सभी का स्वागत वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती ने और धन्यवाद व्यक्त देवाशीष मुखर्जी ने किया। समारोह का संचालन अजय अंबष्ट ने किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच अधिकारी मदनमोहन प्रसाद, को सम्मानित किया गया। समारोह में संतोष तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

संक्षिप्त स्कोर :

कल्यणी सुपर क्वीन : 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन, शाना अली 32, विशालाक्षी 29, कोमल 23, प्रगति 20 अतिरिक्त 9, सुनयना मिश्रा 2/24, प्रीति प्रिया 1/23, रिशिका रंजन 1/12, पूजा 1/23, रन आउट 2,

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 20 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन, अंशिका 53, प्रीति प्रिया 20, प्रियंका 16, सुनयना मिश्रा 16, अतिरिक्त 16, तेजस्वी 2/16, डॉली 2/23, निवेदिता 1/30,

खिलाड़ी को पुरुष्कृत किया गया

श्रेष्ट क्षेत्ररक्षक स्वर्णीमा.चक्रवर्ती ( कल्यणी सुपर क्वीन)
श्रेष्ठ बल्लेबाज विशालाक्षी ( कल्यणी सुपर क्वीन)
श्रेष्ठ गेंदबाज – रिशिका किंजल ( क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार)

Related Articles

error: Content is protected !!