Home Bihar भोजपुर लीग: सीनियर में स्टूडेंट इलेवन सीसी ग्रीन एवं जूनियर आरा क्रिकेट अकादमी बी विजयी।

भोजपुर लीग: सीनियर में स्टूडेंट इलेवन सीसी ग्रीन एवं जूनियर आरा क्रिकेट अकादमी बी विजयी।

by Khelbihar.com
  • सिनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच में स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन ने लिटिल चैंप्स क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से पराजित किया|
  • जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच में आरा क्रिकेट अकादमी बी ने उमेश क्रिकेट क्लब रेड को 8 विकेट से पराजित किया|

भोजपुर 2 जनवरी : भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच आज सुबह 9:00 बजे से स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम लिटिल चैंप्स क्रिकेट क्लब के बीच सुबह महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला गया |

आज सुबह स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। कप्तान का क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए लिटिल चैंप्स क्रिकेट क्लब की पूरी टीम मात्र 132 रनों पर ऑल आउट हो गई । लिटिल चैंम्प क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रोहित कुमार ने 37 रन, संजीव ने 16 रन, ललित कुमार ने 22 रन, बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में नहीं पहुंचे।।

स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रौशन सिंह ने तीन विकेट, कनिष्क ने दो विकेट अभिमन्यु ने तीन विकेट, अभिजीत ने एक विकेट प्राप्त किया ।

जवाब में उतरी स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ने सात विकेट खोकर कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया |स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कुणाल कुमार सिंह ने 11 रन, अभिजीत ने 24 रन, कुणाल कुमार ने ,20 रन, रत्नेश नंदन ने 32 रन, विवेक कुमार ने नाबाद 14 रन, रौशन सिंह ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया| लिटिल चैंप्स क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रंजीत कुमार ने दो विकेट,आर्यन कुमार ने तीन विकेट, रोहित सिंह और रोहित कुमार ने एक एक विकेट प्राप्त किया| इस प्रकार स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब गीन ने तीन विकेट से लिटिल चैंप्स क्रिकेट क्लब को पराजित किया| इस मैच के अंपायर प्रविण कुमार और प्रकाश थे|

वहीं दूसरी ओर जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच आज सुबह आरा क्रिकेट अकादमी बी बनाम उमेश क्रिकेट क्लब रेड के बीच सुबह 9 बजें से जैन कालेज के खेल मैदान पर खेला गया| आज सुबह उमेश क्रिकेट क्लब रेड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया कप्तान का निर्णय सही नहीं साबित हुआ |

उनकी पूरी टीम मात्र 106 रनों पर ढेर हो गई |उमेश क्रिकेट क्लब रेड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उमेश ने 11 रन, धिरज ने 11 रन अविनाश गौतम ने नाबाद 62 रनों का योगदान दिया| बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में नहीं पहुंचे आरा क्रिकेट अकादमी बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए महेश्वर ने तीन विकेट, पंकज यादव ने एक विकेट,प्यूस ने तीन विकेट,एस प्रभात ने दो विकेट प्राप्त किया

जवाब में उतरी आरा क्रिकेट अकादमी बी ने दो विकेट खो कर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया |आरा क्रिकेट अकादमी बी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रितिक कुमार ने 28 रन, प्युस ने नाबाद 25 रन, महेश्वर ने 29 रनों का योगदान दिया |उमेश क्रिकेट क्लब रेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए उमेश कुमार ने एक विकेट, राहुल कुमार ने एक विकेट प्राप्त किया।

इस प्रकार आरा क्रिकेट अकादमी बी ने उमेश क्रिकेट क्लब रेड को 8 विकेट से पराजित किया |इस मैच के अंपायर राहुल कुमार और विशेष कुमार थे| स्कोरर की भूमिका में रितिक उपाध्याय थे |कल सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू बनाम स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच सुबह 9 बजें से महाराज कालेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा |

वहीं दूसरी ओर जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम होप क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9 बजें से जैन कालेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा |इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय उर्फ़ ज्ञानू ने दी |

Related Articles

error: Content is protected !!