Home Bihar भोजपुर लीग : सीनियर में स्टूडेंट इलेवन क्लब (ब्लू) तथा जूनियर में हाईटेक क्रिकेट क्लब जीता।

भोजपुर लीग : सीनियर में स्टूडेंट इलेवन क्लब (ब्लू) तथा जूनियर में हाईटेक क्रिकेट क्लब जीता।

by Khelbihar.com

भोजपुर 6 जनवरी : भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में आज महाराजा कॉलेज के मैदान पर स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम स्टार फेड्स क्रिकेट क्लब के बीच में प्रातः 9:00 बजे शुरू हुआ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट इलेवन क्लब (ब्लू) की टीम ने 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया |विकास कुमार ने नाबाद सर्वाधिक 60 रन वरुण राज ने 27 रन, आशुतोष कुमार ने 27 रन, संतोष कुमार ने 19 रन तथा कुमार विक्रम ने 14 रनों का योगदान किया| स्टार प्रिंट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभय कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट ,रिशु राज ने दो विकेट, प्रवीण कुमार ने 2 विकेट और प्रकाश तथा यान ने एक-एक विकेट प्राप्त किया|

213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की पूरी टीम 34 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई| रोहित सिंह ने सर्वाधिक 33 रनों का योगदान किया। अंकित राज ने 24 रन अयान खान ने 19 रन और रिशु राज में अभिजीत 25 रनों का योगदान दिया| इस प्रकार स्टूडेंट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष कुमार ने सर्वाधिक तीन विकेट, वरुण राज तथा कुमार विक्रम ने दो-दो विकेट प्राप्त किया| इस प्रकार स्टूडेंट 11 क्रिकेट क्लब ब्लू की टीम ने यह मैच 49 रनों से जीत लिया।

अंपायरिंग  कुणाल एवं राकेश ने की स्कोरिंग रोहित ने की |कल सीनियर डिवीजन में जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब का मुकाबला extreme eleven cricket club महाराजा कॉलेज के मैदान पर प्रातः 9:00 बजे से शुरू होगा|

वहीं जूनियर डिवीजन में जैन कॉलेज के मैदान पर सीएबी बनाम हाईटेक क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 9:00 मैच शुरू हुआ| टॉस जीतकर सीएबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए| हिमांशु ने सर्वाधिक 43 रन ,कुंदन राज ने 19 रनों का योगदान दिया |हाईटेक की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नवीन कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट ,मौसम कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किया |

121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईटेक क्रिकेट क्लब की टीम चंदन कुमार के शानदार 50 रनों की बदौलत आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी| हाईटेक की तरफ से अभिषेक ने 23 रन विवेक ने नाबाद 13 रनों का योगदान किया |सीएबी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अर्चित ने सर्वाधिक 2 विकेट कुंदन और प्रिंस ने एक-एक विकेट प्राप्त किया |

मैच की अंपायरिंग आतिश तथा कुणाल ने की| स्कोरिंग अमृतोश राज ने की| कल मैच आरा क्रिकेट अकेडमी ए बनाम उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच प्रातः 9:00 बजे शुरू होगा |इसकी जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू )ने दी|

Related Articles

error: Content is protected !!