Home Bihar गुरुकुल फिजिकल सेंटर द्वारा आज से 15 दिनों तक सेंड वर्कआउट प्रतियोगिता शुरू

गुरुकुल फिजिकल सेंटर द्वारा आज से 15 दिनों तक सेंड वर्कआउट प्रतियोगिता शुरू

by Khelbihar.com

पटना 9 जनवरी : शनिवार से सेंड वर्कआउट का आयोजन गुरुकुल फिजिकल सेंटर की ओर से आज से 15 दिन तक कराया जाएगा यह आयोजन निशुल्क है इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल कराया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर पंद्रह सौ मीटर 3 किलोमीटर 5 किलोमीटर 10 किलोमीटर 4 × 400 रिले ,4×100 एवं मिक्स रिले 4 ×400,4×100 आयोजन निशुल्क कराया जाएगा सेंड पर प्रतियोगिता सचिव मोनू रंजन के द्वारा कराया जा रहा है।  भारत में पहली बार सेंड एथलेटिक प्रतियोगिता 2019 में कराया था और लगातार हर वर्ष सेंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता सचिव मोनू रंजन के द्वारा कराया जा रहा है.

आयोजन सचवि मोनू रंजन ने बताया कि इस प्रतियोगिता मैं जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका कर सकते हैं इस प्रतियोगिता का कराने का मुख्य उद्देश्य यह है की एथलेटिक जगत में चेक अलग पहचान एवं एथलीट का परफॉर्मेंस को सुधारने का मुख्य उद्देश है और इस प्रतियोगिता को कराने से पहले निशुल्क 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है आज करीब एक सौ से अधिक बालक एवं बालिका इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया और उम्मीद है 500 से अधिक बच्चे भाग लेंगे प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी को मेडल एवं सर्टिफिकेट बेस्ट एथलीट का भी अवार्ड दिया जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!