जहानाबाद जिला सोनियर लीग में पीके इलेवन में त्रिशूल सीसी को 9 विकेट से हराया

जहानाबाद 14 जनवरी : जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में पीके  इलेवन ने एकतरफा मुकाबले में त्रिशूल क्रिकेट क्लब को 9 विकटों से हराया ।सुबह घना कोहरा होने के वजह से मैच देरी से शुरू हुआ जिसके कारण अंपायर श्री सुनील कुमार और श्री विक्रम सिंह ने ओवरों में कटौती करने का निर्णय लिया जिसके बाद मैच 30-30 ओवरों का खेला गया ।

सुबह मे टॉस जीतकर त्रिशूल क्रिकेट क्लब के कैप्टन दिग्विजय कुमार ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिशूल क्रिकेट 27.3 ओवरों में 113 रन बना के ऑल आउट हो गई।त्रिशूल क्रिकेट क्लब के तरफ से सबसे ज्यादा रन हर्षित कृष्णा ने बनाया हर्षित ने 36 रनो का योगदान दिया उसके बाद राधे रमन ने 15 , सुमन ने 10 और दिग्विजय ने 9 रनो का योगदान दिया ।PK इलेवन के तरफ से सौरव, शुभम , विशाल ने 2-2 विकेट चटकाए और साथ ने पीयूष और राहुल ने भी 1-1 विकट चटकाए।

114 रनो का लक्ष्य का पीछा करने उतरी PK इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट सिर्फ 10 रन के कुल योग पे पंकज (4) के रूप में गिर गया ।उसके बाद सौरव सुमन नाबाद ( 58 )और शुभम झा नाबाद ( 42 ) ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए बिना किसी खास नुकसान के आसानी से सिर्फ 15 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।सौरव सुमन को लीग मे लगातार दूसरी बार बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री विनोद कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच दिया ।

आज ऑनलाइन स्कोरर के भूमिका मे आयुष और ऑफलाइन स्कोर के भूमिका में पीयूष रहें ।जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तरफ से सभी खिलाड़ियों सभी क्लब प्रतिनिधि सभी मेंबर को और सभी क्रिकेट प्रेमियों को मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं।

जिला क्रिकेट लीग का अगला मैच 16/01/2020 को ऑल स्टार क्रिकेट क्लब और लगान क्रिकेट क्लब के बीच में जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा ।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ