सुपौल जिला ए-डिवीज़न क्रिकेट लीग के कार्यक्रम घोषित।देखे

सुपौल 15 जनवरी : सुपौल जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली स्व: संजय कुमार झा जिला ए-डिवीजन क्रिकेट लीग के लिए मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।।

जिला ए-डिवीजन क्रिकेट लीग 17 जनवरी से दो सेंटर पर खेला जाएगा इसके लिए टीमो को तीन पूल में विभाजित कर दिया गया है।।

ग्रुप A में टीम: के.सी.सी कनैन बाजार , बी.बी.सीसी गनपतगंज, सुपौल क्रिकेट क्लब तथा आर. सी सी सुखपुर । ग्रुप ए के सभी मैच मिडल स्कूल मैदान बाजार सुपौल में खेला जाएगा।

ग्रुप B में टीम: सुपौल क्रिकेट एकेडमी , एम.सीसी सिसौनी और किशर्नपुर । इसका सभी मैच चैनसिंह पट्टी सुपौल मैदान में खेला जाएगा।

ग्रुप-C में : वाईएससी परसरमा, के.डी.सी सुपौल और एनसीसी निर्मली। इस ग्रुप के सभी मैच चैनसिंह पट्टी मैदान सुपौल में खेला जाएगा।।

सभी मैच वनडे नियमों के अनुसार खेला जाएगा। प्रत्यके लीग मैच 35-35 ओवरों का होगा। दोनो सेंटर में सुपौल जिला क्रिकेट संघ के पैनल के अंपायर अंपायरिंग करेंगे। सभी मैच 9:20 प्रातः काल शुरू हो जाएंगे।

इस लीग मैच को सफल बनाने के लिए सेंटर न.1 के सुपरवाइजर के रूप में मो.सुजीत अली को तथा सेंटर न.2 के सुपरवाइजर प्रभात कुमार सिंह की नियुक्ति की गई है।।

लीग मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार से है:-

ग्रुप-A सेंटर -1 के मैच:-

17 जनवरी: करजाईन बाजार बनाम गनपतगंज।
18 जनवरी : करजाईन बाजार बनाम सुपौल सीसी

19 जनवरी : गनपतगंज बनाम सुपौल सीसी
20 जनवरी: आर सीसी सुखपुर बनाम सुपौल सीसी
21 जनवरी: आरसीसी बनाम गनपतगंज
22 जनवरी : आरसीसी बनाम करजाईन बाजार

ग्रुप- बी मैच सेंटर -2 के मैच :-

17 जनवरी: सुपौल क्रिकेट एकेडमी बनाम सिसौनी ।
18: सुपौल सीए बनाम किशनपुर

19 जनवरी: किशनपुर बनाम सिसौनी।

ग्रुप -सी सेंटर न.2 के मैच:-

20 जनवरी : परसरमा बनाम केडीसीसी सुपौल।
21 जनवरी: परसरमा बनाम निर्मली ।

22 जनवरी: केडीसीसी सुपौल बनाम निर्मली

23 जनवरी: विनर ऑफ द ग्रुप बी बनाम विनर ऑफ ग्रुप सी।

24 जनवरी फाइनल मुकाबला विनर ग्रुप ए बनाम 23 जनवरी विनर टीम।

Related posts

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता