Home उत्तर प्रदेश आर्यन्स टी -20 कप का आगाज कल से,टूर्नामेंट की तैयारी पूरी

आर्यन्स टी -20 कप का आगाज कल से,टूर्नामेंट की तैयारी पूरी

by Khelbihar.com

[ad_1]

अमरोहा(यूपी) 21जनवरी: द आर्यन्स क्रिकेट एकेडमी में आर्यन्स टी -20 कप की तैयारियां पूरी कर ली गई है । 22 जनवरी का आर्यन्स टी 20 कप को आयोजन किया जाएगा । जो 14 फरवरी तक चलेगा । स्कूल डायरेक्टर अमन लिट्ट, कोच हिमांचल यादव ने बताया कि इस टूर्नामेंट में इंडिया अंडर 19 , आईपीएल प्लेयर तथा स्टेट लेवल के खिलाडी प्रतिभाग करेंगे । इस टूर्नामेंट में 10 टीमें प्रतिभाग करेंगी ।

आईसीसी कोच हिमांचल यादव ने बताया कि यह टूर्नामेंट 24 दिनों तक चलेगा तथा इस टूर्नामेंट की तैयारी लगभग 3 महीनों से चल रही थी । जो अब जाकर पूर्ण हुई है । आर्यन्स स्कूल के चयरमैन न बताया कि अमरोहा क्षेत्र का सर्वक्षेष्ट टूर्नामेंट कराने का प्रयास रहेगा जिससे कि उभरते खिलाडीयों को अपना सर्वक्षेष्ट प्रर्दशन करने का मौका मिलेगा । इस टूर्नामेंट के लिए ग्राउन्ड तैयार कराने में कोच हिमांचल यादव , डायरेक्टर गौरव चौधरी , अमन लिट्ट , चयरमैन अनिल कुमार सिहं का सहयोग रहा है । इस टूर्नामेंट के आयोजक मुरादाबाद के होलीडे रीजेन्सी होटल व आर्यन्स स्कूल है ।

टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टीम इस प्रकार से है :
एल आई सी हयुरीकेड, माटको इन्डियंस, जी एस स्पोर्टस, जोया रीजेन्सी स्टीज,मोनू -11, लक्ष्मी वारीरस,एडवीका ओटो मोबाईलस, एस एन वारीरस,होलीडे रीजेन्सी और डीजाइनको इन्डियंस

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!