Home उत्तर प्रदेश आर्यन्स टी-20 कप में इंडिया अंडर-19 खिलाडी शिवम् शर्मा का जलवा,एसएन वॉरियर्स जीता।

आर्यन्स टी-20 कप में इंडिया अंडर-19 खिलाडी शिवम् शर्मा का जलवा,एसएन वॉरियर्स जीता।

by Khelbihar.com

[ad_1]

अमरोहा(यूपी) 30 जनवरी: अमरोहा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन व आर्यन क्रिकेट एकेडमी और स्कूल के तत्वधान मे आयोजित आर्यन्स टी-20 कप में आज का मुकाबला एस एन वारियर्स और लक्ष्मी वारियर्स  के बीच खेला गया।

लक्ष्मी वारियर्स के कप्तान पर्व सिंह (UP under 16 Player )टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह उनका यह फैसला गलत साबित हुआ।  पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएन वारियर्स  के ओपनर बल्लेबाज और कप्तान समद हुसैन ने शानदार शुरआत की और तेज 53 रन बनाये जबकि पिछले मैच के मैन ऑफ़ द मैच रहे अभिषेक चौधरी कुछ खास ना कर सके परन्तु अंत में इंडिया अंडर 19 प्लेयर शिवम् शर्मा ने तेज 22 गेंद में 47 रन बनाकर अपनी टीम को टूर्नामेंट का सर्बाधिक स्कोर बनाने में महत्बपूर्ण योगदान दिया तथा 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाये। जबकि लक्ष्मी वारियर्स के गेंदबाज गौरव ने 2 विकेट, अभिषेक, राहिल और शिवांश ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मी वारियर्स की शुरआत अच्छी रही परन्तु ओपनर बैट्समैन गौरव को किसी ने भी साथ नहीं दिया, गौरव ने शानदार 2 छक्कों के साथ 53 रन बनाये पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके भारतीय अंडर 19 टीम में खेल चुके शिवम् शर्मा ने 4 विकेट लेकर लक्ष्मी वारियर्स की कमर तोड़ दी और शिवम् का साथ नितिन और फैज़ ने 2-2 विकेट लेकर दिया।  एसएन वॉरियर्स ने यह मुकाबला 23 रन से जीत लिया।

इस मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच स्टार प्लेयर भारतीय अंडर 19 टीम में खेल चुके शिवम् शर्मा को 22 गेंद 47 रन तथा 4 विकेट लेने पर दिया गया। आज के मुख्य अथिति श्री अमन लिट जी डायरेक्टर (दी आर्यान्स स्कूल ) के द्वारा मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।

मैच के दौरान ICC level-2 coach हिमांचल यादव, चेयरमैन अनिल सिंह, विवेक यादव, रामनीश सिद्धू आदि मौजूद रहे ।अंपायर की भूमिका मै UPCA लेवल -1 सत्येंदर सिंह और बिपुल चौधरी रहे जबकि स्कॉरिंग प्रियांशु पाठक तथा समर्थ यादव ने की।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!