महंत हनुमान शरण स्कूल के 11वीं के छात्र सन्नी कुमार को किया गया सम्मानित।

पटना 12 फरवरी: कला,संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर,पटना में आयोजित बिहार खेल सम्मान समारोह में महंत हनुमान शरण स्कूल,मैनपुरा,पटना के 11वीं विज्ञान कक्षा के छात्र सन्नी कुमार को 65वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में काँस्य पदक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।

खेल विभाग बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किये जाने के उपरांत आज स्कूल की प्राचार्या डॉ.मुसर्रत जहाँ ने सन्नी कुमार को 1001 रुपये नगद व पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ मुसर्रत जहाँ ने कहा कि इससे विद्यालय में पठन पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच खेल-कूद को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक गौरी शंकर व विज्ञान शिक्षक संतोष श्रीवास्तव,शिव नारायण पाल,केन्द्र दंडाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सहित सभी कर्मी मौजूद थे।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ