कटिहार जिला ए डिवीज़न लीग में राइजिंग के रनों के अंबार में ढ़ेर हुई अलायन्स एकेडमी।

कटिहार 19 फ़रवरी:  स्वर्गीय रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला क्रिकेट लीग डिवीजन-ए-सत्र 2020-21 में सरस्वती पूजा अवकाश के बाद आज का मैच एलाइंस क्रिकेट अकादेमी बनाम राइजिंग क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया .

जिसमे एलाइंस अकादेमी के कप्तान अजय शास्त्री ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया उनका ये पहले गेंदबाज़ी का निर्णय जिला लीग के लिए नया कीर्तिमान लेकर आया क्यूंकि राइजिंग क्रिकेट क्लब ने नया इतिहास रचते हुए आज के निर्धारित 35 ओवर के खेल में 5 विकेट खोकर 341रनो का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया जिसके सूत्रधार रहे सलामी बल्लेबाज़ मो.अतीक़ जिन्होंने नाबाद रहते हुए 92 रनो की पारी खेली जिसमे उनका बखूबी साथ निभाया नीरज चौधरी नाबाद 79 और अबू ज़फर ने 67 रनो की पारी खेलकर जबकी अशफ़ाक़ ने 21 रन बनाये!
एलाइंस अकादेमी के आशीष नायक, शुभम, ऋतिक, देवराज और विवेक ने 1-1 सफलता हासिल की.

लक्ष्य का पीछा करते हुए एलाइंस अकादेमी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं क्र पाए और 27.1 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गए .सिर्फ वैभव राज भास्कर ने 26 और विवेक शर्मा ने 25 रनो का योगदान दिया . राइजिंग क्लब के अशफ़ाक़ 33/3, रंजीत 10/2, तालिब आलम 19/2, जबकी सोनू, नीरज और अबू ज़फर ने 1-1 विकेट लिए.आज 92 नाबाद रन बनाने वाले मो.अतीक़ को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया .

निर्णायक की भूमिका मो.नसीम और सुमाभो घोष टॉमपी ने निभाई जबकी स्कोरिंग दीपक पोद्दार ने की .जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया के कल सन्नी क्रिकेट अकादेमी बनाम डी.एलेवेन गेड़ाबाड़ी के बिच मैच खेला जायेगा !

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब